'अपने घर में झांककर देखे अभय', चौटाला परिवार तोड़ने के आरोप पर खट्टर का जवाब

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 12 Apr, 2025 07:27 PM

khattar replied to the allegation of breaking the chautala family

अभय चौटाला के बयान भाजपा परिवार तोड़ती है पर प्रतिक्रिया देते हुआ मंत्री केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अभय चौटाला को कोई भी आरोप लगाने से पहले अपने घर में झांक लेना चाहिए। हमारी तो कोशिश रहती है कि सब परिवार एक रहे, इकट्ठा रहे।

पानीपत (सचिन शर्मा) : केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को गीता यूनिवर्सिटी नौल्था में आयोजित पुरस्कार समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। मंत्री मनोहर लाल ने यूनिवर्सिटी के विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट रहे विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा संस्कार देती है और रोजगार के साथ-साथ जीवन के स्तर को ऊंचा उठाने में भी अहम भूमिका निभाती है। एक शिक्षित व्यक्ति के अंदर समाज को आगे बढ़ाने के लिए अच्छे गुणों का समावेश होना जरूरी है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने को लेकर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी गांव की फिरनियों को पक्का किया जाएगा। लाइट की व्यवस्था होगी। गांव में ई-लाइब्रेरी के लिए कार्य शुरू हो चुका है। उन्होनें कहा कि वह करनाल लोकसभा के अलग-अलग गांव में जाकर लोगों से बातचीत कर रहे हैं कि कितने कार्य हुए हैं और कितने कार्य पेंडिंग है। मुख्यमंत्री से बातचीत करके सांसद होने के नाते वह विकास कार्यों को जल्द करवाएंगे और गांव में किस तरह से खुशहाली आए लोगों को रोजगार मिले।

अपने घर में झांक ले अभय- मनोहर लाल 

PunjabKesari

वहीं अभय चौटाला के बयान भाजपा परिवार तोड़ती है पर प्रतिक्रिया देते हुआ मंत्री केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अभय चौटाला को कोई भी आरोप लगाने से पहले अपने घर में झांक लेना चाहिए। हमारी तो कोशिश रहती है कि सब परिवार एक रहे, इकट्ठा रहे। उन्होनें कहा कि मुझे व्यक्तिगत तौर पर पता है कि मैंने दोनों परिवारों को इकट्ठा करने की कितनी कोशिश की है। मैं आज भी शुभकामनाएं करता हूं कि चौटाला परिवार एक और इकट्ठा रहे। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!