मनोहर लाल खट्टर ने डाली पोस्ट, ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे , विज भी बोले- मैं भी दोस्तों का दोस्त

Edited By Isha, Updated: 15 Mar, 2025 08:28 PM

khattar posted we will not break this friendship

अनिल विज व मनोहर लाल खट्टर की मुलाकात के बाद में जहां एक ओर केंद्रीय मंत्री और पूर्व सीएम मनोहरलाल ने एक्स पर (टि्वीट) लिखा-ये दोसती हम नहीं तोड़ेंगे, वहीं इसके जवाब में अनिल विज ने भी कहा- मैं भी दोस्तों का दोस्त, सब जानते हैं, दोस्ती ता उम्र...

चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी): अनिल विज व मनोहर लाल खट्टर की मुलाकात के बाद में जहां एक ओर केंद्रीय मंत्री और पूर्व सीएम मनोहरलाल ने एक्स पर (टि्वीट) लिखा-ये दोसती हम नहीं तोड़ेंगे, वहीं इसके जवाब में अनिल विज ने भी कहा- मैं भी दोस्तों का दोस्त, सब जानते हैं, दोस्ती ता उम्र निभाता हूं..।

एक्स पर पोस्ट यह दोनों ट्वीट राजनैतिक चर्चा का कारण बने हुए है।दो दिग्गज जब दोस्ती को आधार बना इस तरह के सार्वजनिक संदेश दें तो चर्चाएं पैदा होना स्वाभाविक है।केंद्रीय मंत्री व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल होली के खास मौके पर हरियाणा भाजपा के दिग्गज नेताऔर ऊर्जा, श्रम व परिवहन मंत्री अनिल विज से मिलने पहुंचे। दोनों नेताओं की लंबी गुफ्तगू चली साथ ही लंबी मुलाकात में विस्तार से चर्चा के बाद चल रहीं चर्चाओं पर भी विराम लग गया है। 

शुक्रवार को होली के दिन केंद्रीय मंत्री और पूर्व सीएम मनोहरलाल पार्टी कार्यालय अंबाला छावनी पहुंचे। जहां पर होली मिलन कार्यक्रम रखा गया था। छावनी के अलावा केंद्रीय मंत्री अंबाला शहर भी गए औऱ पार्टी पदाधिकारियों, नेताओं से मुलाकात की। अनिल विज से मुलाकात के बाद में मनोहरलाल ने टि्वीट किया-जिसमें उन्होंने बहुत ही कम शब्दों में शोले फिल्म के गीत की लाइन-ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे लिखा है। इसके लंबे और गहरे अर्थ हैं। एक घंटे से ज्यादा की मुलाकात और वार्ता के दौरान इशारों ही इशारों में सब कुछ समझा गए केंद्रीय मंत्री।
 

उधर, वरिष्ठ नेता और मंत्री अनिल विज ने भी तमाम सियासी मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी निकाय, चुनाव, विधानसभा चुनावों व उसके पहले सभी बातों पर खुलकर अपनी बात रखी। विज ने भी टि्वीट का जवाब टि्वीट से दिया और लिखा-मैं भी दोस्तों का दोस्त हूं, सब जानते हैं, सब जानते हैं दोस्ती ता उम्र निभाता हूं। कुल मिलाकर दोनों नेताओं की मुलाकात के कईं तरह के अर्थ निकाले जा रहे हैं।
PunjabKesari

यहां पर उल्लेखनीय है कि गत दिनों मंत्री अनिल विज द्वारा नाराजगी जाहिर करते हुए अफसरों की मनमानी, अफसरों के तबादले उनके कहने के बाद भी नहीं होने, कुछ लोगों द्वारा चुनाव में उनकी खिलाफत करने के बावजूद पार्टी हाईकमान द्वारा उन पर कार्रवाई नहीं करने को लेकर आपत्ति की थी। इसके अलावा मुख्यमंत्री द्वारा एक्शन नहीं लिए जाने और व्यस्त कार्यक्रमों को लेकर बातों ही बातों में उड़नखटोले में उड़ने को  लेकर बयान दिया था।

दूसरी ओर उन्होंने पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली और लोक गायक राकी मित्तल पर कसौली में महिला द्वारा कथित केस दर्ज कराए जाने के बाद मामले में क्लीन चिट मिलने तक पार्टी हित में बडौली के इस्तीफे की मांग कर दी थी। जिसके बाद में बयानबाजी किए जाने का हवाला देते हुए भारतीय जनता पार्टी  प्रदेशाध्यक्ष  मोहनलाल बडौली ने लिखित में नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा था। कारण बताओ नोटिस का जवाब भी मंत्री और वरिष्ठ नेता अनिल विज ने दे दिया है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!