हरियाणा की ये खाप 53 गांवों में खोलेगी आधुनिक लाइब्रेरी, पढ़ें पूरी खबर

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 02 Nov, 2025 04:04 PM

khap of haryana will open modern libraries in 53 villages

इन पुस्तकालयों को गांवों के सरकारी स्कूलों से जोड़ा जाएगा

कैथल : कैथल में आयोजित एक सम्मेलन में ढुल खाप के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष हरपाल सिंह ढुल ने घोषणा की कि खाप प्रदेश के 53 गांवों में आधुनिक लाइब्रेरियां स्थापित करेगी। इन पुस्तकालयों को गांवों के सरकारी स्कूलों से जोड़ा जाएगा, ताकि हर छात्र को पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बेहतर संसाधन मिल सकें। सम्मेलन शिक्षा, संस्कार, तकनीकी प्रगति और सामाजिक एकता को समर्पित रहा।

हरपाल सिंह ढुल ने कहा कि समाज की असली तरक्की शिक्षा से होती है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपनी संस्कृति और परंपराओं से जुड़ें और लिव-इन रिलेशन जैसी प्रथाओं से दूर रहें, क्योंकि यह भारतीय समाज की मूल संरचना को कमजोर करती हैं।

ढुल खाप के प्रतिनिधियों धर्मवीर ढुल, सतबीर ढुल, एडवोकेट दक्ष ढुल, मास्टर पाला राम ढुल और बलविंद्र ढुल ने भी खापों की ऐतिहासिक भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि खापों ने हमेशा देश, धर्म और समाज की रक्षा में योगदान दिया है। साथ ही, ढुल खाप ने नशा मुक्ति अभियान शुरू करने की भी घोषणा की, जिसके तहत युवाओं को शिक्षा, खेलकूद और स्वच्छ जीवन की ओर प्रेरित किया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!