Edited By Deepak Kumar, Updated: 30 Sep, 2025 02:33 PM

करनाल की अनाज मंडी के मार्केट कमेटी का गेट के बाहर किसान नेता बैठ गए। उसके बाद उन्होंने मंडी में प्रदर्शन किया और मार्केट कमेटी के दोनों गेट बंद कर दिए।
करनालः पूरे प्रदेश में धान की खरीद तारीख भले ही सरकार ने 1 अक्टूबर से पहले कर दी हो, लेकिन मंडी में हकीकत कुछ और है। अभी तक धान की खरीद शुरू नहीं हुई है, जिसको लेकर किसानों में काफी रोष देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में आज किसान नेता करनाल की अनाज मंडी के मार्केट कमेटी का गेट के बाहर बैठ गए। उसके बाद उन्होंने मंडी में प्रदर्शन किया और मार्केट कमेटी के दोनों गेट बंद कर दिए। किसानों ने गेट बंद करने के लिए अपने परने का इस्तेमाल किया। इतना ही नहीं उसके बाद किसान नेताओं ने मार्केट कमेटी के गेट के बाहर ही धरना प्रदर्शन भी शुरू कर दिया।
किसानों ने प्रदर्शन के दौरान दो मांगें रखी जा रही हैं। उनका कहना है कि डिजिटल कांटा शुरू होना चाहिए, ताकि जो तोल में दिक्कत आती है या घपले बाजी होती है वो नहीं होगी और अपनी बात मार्केट कमेटी के अधिकारियों तक पहुंचा रहे हैं, क्योंकि उनकी तरफ से ये लापरवाही बरती जा रही है, जिसके कारण अभी तक मंडी में आढ़ती डिजिटल कांटा लेकर नहीं आए हैं।
दूसरी मांग ये की कि जल्द से जल्द धान की खरीद शुरू हो, क्योंकि धान मंडियों में आ चुकी है। लेकिन मंडी में ना ही खरीद एजेंसी पहुंच रही हैं और ना ही खरीद हो रही है, जिसके चलते किसान परेशान है। अगर खरीद एजेंसी धान नहीं खरीदेगी तो किसानों को कम दामों पर अपनी धान बेचनी पड़ेगी, जिसको लेकर किसान नेताओं ने प्रदर्शन भी किया और मार्केट कमेटी के गेट को बंद भी किया और बाहर धरना भी शुरू कर दिया। देखना ये होगा कि इनकी मांगों पर कब तक विचार होता है और असल में मंडी में धान की खरीद कब तक शुरू होती है।