Edited By Yakeen Kumar, Updated: 19 Jan, 2025 02:55 PM
करनाल के इंद्री में दुकानदार से फिरौती मांगने पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। फिरौती ने देने पर आरोपी ने उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी।
इंद्री (मैनपाल कश्यप) : करनाल के इंद्री में दुकानदार से फिरौती मांगने पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। फिरौती ने देने पर आरोपी ने उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिका हिरासत में भेज दिया है।
संदीप जिंदल ने बताया कि वह शहर में जिंदल मार्ट के नाम से किरयाने की दुकान चलाता है। बीते कल सफाई के दौरान हमें घर में एक धमकी भरा पत्र मिला। जिसमें एक लाख की फिरोती मांगी गई है। पत्र में लिखा गया है कि रूपये नहीं दिये तो बेटे को जान से मार दिया जाएगा।
संदीप ने बताया कि जब घर में लगे सीसीटीवी खंगाले तो युवक संदिग्ध घर में घुसता दिखा। उन्होनें इसकी शिकायत पुलिस को दी पुलिस ने आरोपी की पहचान आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान सोनु पांचाल के रूप में हुई है।
एसआई लखविंदर सिंह ने बताया कि जिंदल मार्ट के मालिक से अवैध वसूली की शिकायत पुलिस के पास आई थी। जिस पर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी सोनू पांचाल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज इंद्री कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)