Edited By Manisha rana, Updated: 11 Apr, 2024 01:30 PM
कैथल में करनाल रोड पर जाट कॉलेज के सामने गली में एक लैबोरेट्री को एनडीपीएस की टीम ने सील कर दिया है। एनडीपीएस की टीम बुधवार शाम को 4:00 बजे इस फार्मेसी की जांच करने के लिए आई थी। उनके पास कुछ सूचना थी जिसकी वह जांच करना चाहते थे, परंतु इसके बारे में...
कैथल (जयपाल रसूलपुर) : कैथल में करनाल रोड पर जाट कॉलेज के सामने गली में एक लैबोरेट्री को एनडीपीएस की टीम ने सील कर दिया है। एनडीपीएस की टीम बुधवार शाम को 4:00 बजे इस फार्मेसी की जांच करने के लिए आई थी। उनके पास कुछ सूचना थी जिसकी वह जांच करना चाहते थे, परंतु इसके बारे में दुकानदार को पहले ही पता चल गया और वह दुकान बंद करके चला गया।
बताया जा रहा है कि एनडीपीएस और पुलिस की टीम रात 11:30 बजे तक दुकानदार का इंतजार करते रहे। दुकानदार ने भी विभाग के अधिकारियों का फोन नहीं उठाया, इसलिए विभाग के अधिकारी ने कोई दवाइयां या दस्तावेज के साथ छेड़छाड़ ना हो, इसलिए दुकान को सील कर दिया गया है। अब आशंका यह जताई जा रही है कि हो सकता है, वह इस दुकान का पिछला कोई सीक्रेट दरवाजा घर से खुलता है जिससे दुकान के समान में छेड़छाड़ की जा सकती है, यह जांच का विषय है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)