Edited By Yakeen Kumar, Updated: 21 Aug, 2025 02:29 PM

कैथल जिले की महमुदपुर पुलिस चौकी की टीम ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो पुलिसकर्मी बनकर लोगों को गुमराह करता था।
कैथल (जयपाल रसूलपुर) : कैथल जिले की महमुदपुर पुलिस चौकी की टीम ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो पुलिसकर्मी बनकर लोगों को गुमराह करता था। आरोपी खुद को कुरुक्षेत्र पुलिस के साइबर सेल का कर्मचारी बताता था और इसी पहचान का फायदा उठाकर ठगी करता था।
DSP मुख्यालय बीरभान ने जानकारी देते हुए बताया कि हेड कॉन्स्टेबल मंगल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम समाना-चीका रोड पर गश्त कर रही थी, तभी सूचना मिली कि थेह बनेहड़ा गांव निवासी विजय कुमार फर्जी पुलिसकर्मी बनकर पंजाब की ओर जा रहा है। एसआई बलराज सिंह की अगुवाई में महमुदपुर बस अड्डे पर नाकाबंदी की गई। पुलिस ने जब एक ऑल्टो कार को रोकने का इशारा किया तो चालक भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे दबोच लिया गया।
पूछताछ में खुद को बताता रहा पुलिस कर्मचारी
उस समय आरोपी हरियाणा पुलिस की लोगो (Logo) वाली टी-शर्ट पहने था। पूछताछ में उसने खुद को कुरुक्षेत्र साइबर सेल का कर्मचारी बताया, लेकिन जांच में यह दावा झूठा निकला। तलाशी के दौरान कार से पुलिस की वर्दी, बेल्ट, जूते, कैप, फर्जी आईकार्ड, लैपटॉप, मोबाइल और अन्य सामान बरामद हुआ।
कई घटनाओं को दे चुका है अंजाम
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि विजय कुमार पहले भी कई बार पुलिसकर्मी बनकर ठगी की घटनाएं कर चुका है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अदालत से रिमांड पर लिया है ताकि अन्य मामलों की गहन पूछताछ की जा सके। अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई से लोगों को ठगी से बचाने में मदद मिलेगी और बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश होगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)