Kaithal: फर्ज़ी पुलिसकर्मी बनकर करता था ठगी, अब असली पुलिस ने दबोचा

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 21 Aug, 2025 02:29 PM

kaithal he used to commit fraud by posing as a fake policeman

कैथल जिले की महमुदपुर पुलिस चौकी की टीम ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो पुलिसकर्मी बनकर लोगों को गुमराह करता था।

कैथल (जयपाल रसूलपुर) : कैथल जिले की महमुदपुर पुलिस चौकी की टीम ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो पुलिसकर्मी बनकर लोगों को गुमराह करता था। आरोपी खुद को कुरुक्षेत्र पुलिस के साइबर सेल का कर्मचारी बताता था और इसी पहचान का फायदा उठाकर ठगी करता था।

DSP मुख्यालय बीरभान ने जानकारी देते हुए बताया कि हेड कॉन्स्टेबल मंगल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम समाना-चीका रोड पर गश्त कर रही थी, तभी सूचना मिली कि थेह बनेहड़ा गांव निवासी विजय कुमार फर्जी पुलिसकर्मी बनकर पंजाब की ओर जा रहा है। एसआई बलराज सिंह की अगुवाई में महमुदपुर बस अड्डे पर नाकाबंदी की गई। पुलिस ने जब एक ऑल्टो कार को रोकने का इशारा किया तो चालक भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे दबोच लिया गया।

PunjabKesari

पूछताछ में खुद को बताता रहा पुलिस कर्मचारी 

उस समय आरोपी हरियाणा पुलिस की लोगो (Logo) वाली टी-शर्ट पहने था। पूछताछ में उसने खुद को कुरुक्षेत्र साइबर सेल का कर्मचारी बताया, लेकिन जांच में यह दावा झूठा निकला। तलाशी के दौरान कार से पुलिस की वर्दी, बेल्ट, जूते, कैप, फर्जी आईकार्ड, लैपटॉप, मोबाइल और अन्य सामान बरामद हुआ।

कई घटनाओं को दे चुका है अंजाम

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि विजय कुमार पहले भी कई बार पुलिसकर्मी बनकर ठगी की घटनाएं कर चुका है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अदालत से रिमांड पर लिया है ताकि अन्य मामलों की गहन पूछताछ की जा सके। अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई से लोगों को ठगी से बचाने में मदद मिलेगी और बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश होगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!