असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा पर भड़के जेपी, बोले- HPSC के चेयरमैन और सचिव पर हो केस दर्ज

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 06 Jun, 2025 09:00 PM

jp got angry on the assistant professor s exam

उचाना विश्रामगृह में कांग्रेस सांसद जयप्रकाश ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए हरियाणा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिस दिन से "बाय फॉल्ट" सरकार बनी है, उसी दिन से जनता परेशान है।

उचाना (हरदीप श्योकन्द) : उचाना विश्रामगृह में कांग्रेस सांसद जयप्रकाश ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए हरियाणा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिस दिन से "बाय फॉल्ट" सरकार बनी है, उसी दिन से जनता परेशान है। सुशासन के नाम पर बनी सरकार अब भ्रष्टाचार के चरम पर है।

HPSC में हुए पेपर लीक पर चिंता जताते हुए जेपी ने कहा कि असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा के पेपर लीक हो जाना और केवल परीक्षा रद्द कर देना काफी नहीं है। जब तक HPSC के चेयरमैन और सचिव के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज नहीं होते तब तक यह गड़बड़ चलती रहेंगी। उन्होंने कहा कि SSC और HPSC जैसे महत्वपूर्ण आयोगों में लगातार घोटाले हो रहे हैं और सरकार मूक दर्शक बनी हुई है। जहां कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो  जहाँ आदमी चैन से न सो सके वह सरकार फेल है।

ग्रुप-डी में भर्ती हुए अभ्यार्थियों को जॉइन नहीं किया- जेपी

मुख्यमंत्री की 'बिना पर्ची-बिना खर्ची' वाली नौकरी प्रणाली पर तंज कसते हुए उन्होंने पूछा, अगर ऐसा है तो पेपर लीक क्यों हो रहे हैं, खर्ची-पर्ची क्यों हो रही है? उन्होंने सवाल उठाया कि ग्रुप-डी में भर्ती हुए लोगों को जॉइन क्यों नहीं कराया गया और उनकी जगह HKRN के माध्यम से अन्य लोगों को नौकरी क्यों दी गई

आयुष्मान योजना को भी सिर्फ नाम की योजना

जयप्रकाश ने दावा किया कि उचाना में जिन लोगों को नौकरी मिली वे सभी उनके कार्यकाल के चयनित थे। उन्होंने कहा बीजेपी वालों को बोल दो ज़ुल्म तो ना करो, जनता बहुत दुखी है। उन्होंने आयुष्मान योजना को भी सिर्फ नाम की योजना बताया और आरोप लगाया कि महीनों तक डॉक्टरों को भुगतान नहीं किया जा रहा। भाजपा संगठन को लेकर भी तीखा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा सवा साल हो गया अभी तक भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बना। पहले अपना घर तो संभाल लो।

जयप्रकाश ने कहा कि कांग्रेस का संगठन तेजी से मजबूत हो रहा है और आने वाले समय में हरियाणा की जनता भाजपा को सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर कोई मनी लॉन्ड्रिंग या करप्शन का मामला नहीं है जो केस भाजपा सरकार ने बनाए थे, उनमें भी हुड्डा का नाम नहीं है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!