Edited By Manisha rana, Updated: 20 Mar, 2025 10:36 AM

हरियाणा-पंजाब के शंभू व खनौरी बॉर्डर पर 13 महीने से धरने पर बैठे किसानों को बुधवार देर रात पंजाब पुलिस ने धरनास्थल से हटा दिया है।
हरियाणा डेस्क : हरियाणा-पंजाब के शंभू व खनौरी बॉर्डर पर 13 महीने से धरने पर बैठे किसानों को बुधवार देर रात पंजाब पुलिस ने धरनास्थल से हटा दिया है। आज सुबह हरियाणा पुलिस ने भी बैरिकेड्स को बुलडोजर से गिराने का काम शुरु कर दिया है, जिससे हाईवे पर आना-जाना फिर से शुरू हो सके।

दरअसल बुधवार को चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्रियों के साथ किसान नेताओं की बैठक थी। बैठक बेनतीजा रही। किसान नेता बैठक कर वापस धरने की ओर जा रहे थे, तभी मोहाली पुलिस ने जगतपुरा प्वॉइंट के पास किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल, सरवन सिंह पंधेर सहित कई किसानों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने दोनों बॉर्डर पर बुलडोजर से किसानों द्वारा बनाए गए शेड तोड़ दिए।

13 महीने से धरने पर बैठे थे अन्नदाता
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के नेतृत्व में किसान 13 फरवरी 2024 से शंभू और खनौरी बॉर्डर पर धरने पर बैठे थे। किसानों की मांग थी कि केंद्र सरकार उनकी फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी सुनिश्चित करे। दिल्ली कूच करने की अनुमति न मिलने के कारण किसानों ने बॉर्डर पर ही डेरा डाल दिया था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)