25 सितंबर को सीकर की पावन धरा से राजस्थान के बदलाव का इतिहास रचेगी जेजेपी : दुष्यंत चौटाला

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 18 Sep, 2023 07:06 PM

jjp will create history of change in rajasthan from the holy land of sikar

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सोमवार को अलवर जिले के दौरे पर थे। इन दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की और लोगों का रैली का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा है कि जननायक जनता पार्टी पूर्व उपप्रधानमंत्री चौ देवीलाल की 110वीं जयंती पर...

अलवर/चंडीगढ़ : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सोमवार को अलवर जिले के दौरे पर थे। इन दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की और लोगों का रैली का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा है कि जननायक जनता पार्टी पूर्व उपप्रधानमंत्री चौ देवीलाल की 110वीं जयंती पर उनकी कर्मभूमि सीकर की पावन धरा पर होने वाली रैली से राजस्थान के बदलाव के लिए इतिहास रचेगी। उन्होंने कहा कि किसान विजय सम्मान दिवस रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता निरंतर फील्ड में उतरे हुए हैं और घर-घर जाकर लोगों को निमंत्रण दे रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग सीकर पहुंचकर ऐतिहासिक बदलाव का हिस्सा बन सके।

PunjabKesari

दौरे के दौरान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की मौजूदगी में अलवर जिले की बानसूर पंचायत समिति प्रधान सुमन यादव अपने समर्थकों सहित कांग्रेस छोड़ कर जेजेपी में शामिल हुई। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि दिन-प्रतिदिन जेजेपी के साथ नए साथी जुड़ रहे हैं और इससे पार्टी को नई ताकत मिली है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में और नए प्रभावी राजनीतिक लोग भी पार्टी से जुड़ेंगे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी ने मात्र 11 महीनों की तैयारी करके हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था और 17 प्रतिशत वोट हासिल किए थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी जेजेपी 25 से 30 सीटों पर फोकस कर रही है और यहां मजबूत उम्मीदवार उतारे जाएंगे।

PunjabKesari

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राजस्थान की मौजूदा कांग्रेस सरकार में महिलाओं के खिलाफ अपराध को बढ़ावा और पेपर लीक, माइनिंग माफियाओं का बोलबाला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने सिर्फ घोषणाएं की है लेकिन उन्हें धरातल पर नहीं उतारा। डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस राज में किसानों की आर्थिक हालत और कमजोर हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी का किसानों की कर्ज माफी का वादा भी झूठा निकला। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कर्जा माफ करना तो दूर की बात बल्कि कांग्रेस सरकार ने किसानों के कर्जे को तीन-चार गुणा बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता ऐसे खराब हालातों के कारण कांग्रेस सरकार से परेशान है और प्रदेश की उन्नति के लिए बदलाव चाहती है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार समाज उत्थान के कार्य करने की बजाया टोकरियों में खराब सरसों का तेल, राशन जनता को वितरित करके लूट मचा रही है। युवाओं के राजगार के विषय पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा की तर्ज पर सभी राज्यों में निजी नौकरियों में 75 प्रतिशत रोजगार कानून लागू होना चाहिए। उन्होंने राजस्थान की जनता को विश्वास दिलाया कि राजस्थान प्रदेश की विधानसभा में हमारे विधायकों की इस कानून को लागू करवाने की प्राथमिकता रहेगी। उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राजस्थान विधानसभा का ताला जेजेपी खोलेगी।

राजस्थान के अलवर जिले के करमपुरा गांव में ग्रामीणों द्वारा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर सरपंच संघ अलवर के अध्यक्ष उदमीराम ने पूरे जिले के सरपंचों की तरफ से उपमुख्यमंत्री का पगड़ी पहना कर स्वागत किया। कोटकासिम गांव में दुष्यंत चौटाला की मौजूदगी में दर्जनों परिवारों ने जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की। शामिल होने वालों में प्रमुख रूप से राजेंद्र चौधरी, ईश्वर सिंह, गंगू राम, रामचरण, दयाराम, राकेश कुमार, रामविजय गुप्ता, गुरप्रीत सिंह, सुरेंद्र यादव, चिरंजीलाल शर्मा, धर्मबीर, कप्तान सिंह आदि शामिल हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!