Edited By Gourav Chouhan, Updated: 25 Sep, 2022 09:57 PM

रविवार को पलवल जिला अध्यक्ष अध्यक्ष सुरेंद्र सोरोत ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। यही नहीं सोरोत ने जजपा की प्राथमिक सदस्यता को भी त्याग दिया है।
पलवल(दिनेश): पंचायत चुनाव से ठीक पहले जननायक जनता पार्टी के नेताओं का पार्टी छोड़कर जाना लगातार जारी है। रविवार को पलवल जिला अध्यक्ष अध्यक्ष सुरेंद्र सोरोत ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। यही नहीं सोरोत ने जजपा की प्राथमिक सदस्यता को भी त्याग दिया है।
फतेहाबाद में इनेलो की रैली में शामिल हुए थे सुरेंद्र
बता दें कि सुरेंद्र सोरोत ने जेजेपी छोड़ने के साथ ही पार्टी पर कार्यकर्ताओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। जजपा छोड़कर सुरेंद्र किस पार्टी में जाएंगे, यह अभी साफ नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि वे समर्थकों से सलाह करने के बाद ही अगला फैसला लेंगे। खास बात यह रही कि सुरेंद्र सोरोत चौधरी देवीलाल की जयंती पर फतेहाबाद में आयोजित सम्मान दिवस रैली में भी शामिल हुए थे। माना जा रहा है कि सुरेंद्र इनेलो का दामन थाम सकते हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)