Edited By Gourav Chouhan, Updated: 14 Jan, 2023 07:12 PM

रेढू ने अपने इस्तीफे में जजपा छोड़ने का कारण बताते हुए लिखा कि पार्टी में रहकर उन्होंने महसूस किया कि सत्ता में रहते हुए भी लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पा रहे हैं।
जींद(विजेंद्र) : कैथल जिला परिषद के चेयरमैन पद का चुनाव जीतने के अगले ही दिन जजपा को बड़ा झटका लगा है। पार्टी नेता एवं जींद जिला परिषद के पूर्व वाइस चेयरमैन उमेद सिंह रेढू ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने जजपा प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह को अपना इस्तीफा भेजते हुए कहा कि भविष्य में वे अपने लोगों की सामाजिक तौर पर सेवा करेंगे। रेढू ने अपने इस्तीफे में जजपा छोड़ने का कारण बताते हुए लिखा कि पार्टी में रहकर उन्होंने महसूस किया कि सत्ता में रहते हुए भी लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पा रहे हैं। इसलिए पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं।
इनेलो से उपचुनाव लड़कर जजपा में हुए थे शामिल
बता दें कि उमेद सिंह रेढू साल 2019 में जींद विधानसभा उपचुनाव में इनेलो के प्रत्याशी थे। उसके बाद वे जजपा में शामिल हो गए थे। जिला परिषद के पिछले कार्यकाल में वे वाइस चेयरमैन रहे और तत्कालीन चेयरपर्सन पदमा सिंगला के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने पर उन्होंने कुछ माह चेयरमैन का दायित्व भी संभाला गया था। माना जा रहा है कि रेढू के इस्तीफे से जननायक जनता पार्टी को जींद में नुकसान होगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)