Edited By Isha, Updated: 23 Jun, 2023 09:25 AM

जननायक जनता पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावों की तैयारी में जुट गई है। पार्टी द्वारा सोनीपत लोकसभा की तैयारियों को लेकर पहली रैली जुलाना में दो जुलाई को रखी गई है
चंडीगढ़( चन्द्र शेखर धरणी): जननायक जनता पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावों की तैयारी में जुट गई है। पार्टी द्वारा सोनीपत लोकसभा की तैयारियों को लेकर पहली रैली जुलाना में दो जुलाई को रखी गई है। इसके लिए वीरवार को जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने जींद, जुलाना और सफीदों विधानसभाओं के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक ली। उन्होंने तीनों विधानसभाओं से हर कार्यकर्ता को रैली में पहुंचने का निमंत्रण दिया।
जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने तीनों विधानसभा के कार्यकर्ताओं को जुलाना रैली में अपनी ताकत दिखाने के लिए प्रेरित किया और कहा कि अगर जुलाना में होने वाली रैली में भीड़ पार्टी के गठन के समय पिंडारा में हुई रैली की तर्ज पर हुई तो सोनीपत लोकसभा सीट पर जेजेपी उम्मीदवार को जितने से कोई नहीं रोक सकता। दिग्विजय ने कहा कि यह पहली लोकसभा सीट की तैयारी है और इसी तर्ज पर प्रदेश में सभी सीटों पर तैयारी की जाएगी ताकि जेजेपी कार्यकर्ताओं की मेहनत के दम पर पार्टी को और नए आयाम तक पहुंचाया जा सके।
दिग्विजय ने कहा कि देश में लोकसभा के चुनाव में ज्यादा समय नहीं बचा है और इसमें प्रदेश में भी 10 सीटों पर चुनाव होने हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी सीटों को जीतने के लिए कार्यकर्ताओं को अभी से मेहनत शुरू करनी है। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि आज सभी पार्टियां दस सीटों पर अपनी जीत दर्ज करने की बात कर रही है लेकिन यह दस सीट उन पार्टियों के नेताओं के बोलने से नहीं बल्कि उस पार्टी को मिलेगी, जिसके कार्यकर्ता इन दिनों में अपने संगठन के साथ आमजन को ज्यादा जोड़ेंगे और अपनी पार्टी की नीतियों का प्रचार करेंगे। इस दौरान विभिन्न दलों को छोड़कर बड़ी संख्या में लोग जेजेपी में शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक अमरजीत ढांडा, जिला प्रधान कृष्ण राठी समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।