Edited By Yakeen Kumar, Updated: 16 Jan, 2025 06:33 PM
सफीदों की आदर्श कॉलोनी में कलयुगी मां ने अपनी नवजात बच्चे को भीषण ठंड में गली में मरने के लिए फेंक दिया। गली में पड़ी बच्चे को कुत्ते चाट रहे थे तभी गली की अन्य महिला देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी।
जींद (अमनदीप पिलानिया) : सफीदों की आदर्श कॉलोनी में कलयुगी मां ने अपनी नवजात बच्चे को भीषण ठंड में गली में मरने के लिए फेंक दिया। गली में पड़ी बच्चे को कुत्ते चाट रहे थे तभी गली की अन्य महिला ने देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी। सिटी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। बच्चा लड़का जिसकी सेहत अब ठीक बताई जा रही है।
आदर्श कॉलोनी निवासी महिला सीमा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सुबह घर की खिड़की से किसी बच्ची की रोने की आवाज सुनाई दे रही थी। आवाज सुनकर महिला बाहर आई तो उसने देखा कि गली में खड़ी एक रिक्शा के नीचे कपड़े में खून से लथपथ बच्ची रो रही थी। बच्ची के चारों ओर कुत्ते मंडरा रहे थे। महिला ने तुरंत उठाकर अपने घर ले आई। और डायल 112 पर पुलिस को सूचित किया।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस को बुलाकर नवजात बच्ची को सफीदों के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर डॉक्टर में उसकी उसका निरीक्षण किया। लड़की की हालत बेहतर बताई जा रही है। वहीं इस घटना को लेकर आदर्श कॉलोनी में हड़कंप मचा हुआ है और काफी लोग मौके पर पहुंचे।
कॉलोनी में बच्चा मिलने से छाई खुशी
वहीं बच्ची के मिलने के बाद सीमा सहित पूरी कॉलोनी में खुशी की लहर भी दौड़ गई है। हर कोई उसे बच्ची को पालने की बात कह रहा है। जिस महिला ने सीमा ने इस लड़की को उठाया है उसका कहना यह है कि यह बच्ची उसके घर पर लक्ष्मी स्वरुपा आई है। अगर प्रशासन इजाजत देगा तो वह बच्ची को अपने चौथे बच्चे के रूप में पालने के तैयार है।
अच्छी फैमिली को दिया जाएगा गोद- अधिकारी
जिला बाल संरक्षण अधिकारी सुजाता ने बताया कि बच्ची स्वस्थ है लेकिन उसकी कुछ रिपोर्ट आनी बाकी है। रिपोर्ट आने के बाद इस बच्ची को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। अगर उसको क्लेम करने वाला कोई अभिभावक नहीं आता है तो उसे नियमानुसार किसी अच्छी फैमिली को गोद दे दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस घटनाक्रम को लेकर सफीदों क्षेत्र की आंगनवाड़ी वर्करों से गर्भवती महिलाओं के रजिस्ट्रेशन की रिपोर्ट ली जाएगी ताकि बच्ची की मां का पता लगाया जा सके।
बच्चों को खुले में न फैंके- अधिकारी
अधिकारी सुजाता ने कहा कि विभाग द्वारा सीएससी सैंटरों, पुलिस थानों, बस स्टैंड व रेलवे स्टेशनों पर क्रेडिल प्वाईंट बनाए गए है। ऐसे लोग जिन्हे बच्चा छोडऩा है तो वे उसे खुले में ना छोड़कर उसे क्रेडिल प्वाईंट में छोड़ दें। उसके बाद जिला बाल संरक्षण विभाग उसे अपने संरक्षण में ले लेगा। इसके अलावा बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश होकर बच्चे को सरेंडर किया जा सकता है। फिलहाल विभाग की टीम पुलिस प्रशासन के साथ बच्ची के परिजनों को तलाशने की कार्रवाई कर रही है।
अज्ञात के खिलाफ मामला किया है दर्ज- पुलिस
इस मामले में सिटी थाना के सब इंस्पेक्टर सुरेश कुंडू ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया। पुलिस ने आदर्श कालोनी निवासी सीमा की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इस बच्ची के परिजनों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई हैं। आसपास के सीसीटीवी फूटेज को खंगाला जा रहा है। जल्द की आरोपी को काबू कर लिया जाएगा।