महिला पर एसिड अटैक मामले में बड़ा खुलासा, पति ही निकला मास्टरमाइंड, प्रेमिका के साथ काबू

Edited By Deepak Kumar, Updated: 21 Apr, 2025 08:26 PM

jind crime woman acid attack case revelation husband and woman arrested

जींद जिला की सीआईए स्टाफ नरवाना पुलिस ने महिला पर हुए एसिड अटैक मामले में बड़ी कार्रवाई की। इस मामले में कुछ ही घंटों में खुलासा करते हुए वारदात में शामिल मास्टरमाइंड पति सहित वारदात को अंजाम देने वाली महिला को काबू किया है।

जींद (अमनदीप पिलानिया): जिला की सीआईए स्टाफ नरवाना पुलिस ने महिला पर हुए एसिड अटैक मामले में बड़ी कार्रवाई की। इस मामले में कुछ ही घंटों में खुलासा करते हुए वारदात में शामिल मास्टरमाइंड पति सहित वारदात को अंजाम देने वाली महिला को काबू किया है। 

तेजाब फेंकने के बाद आरोपी मौके से फरार

जानकारी के अनुसार 19 अप्रैल को हनुमान नगर नरवाना में एक महिला के ऊपर तेजाब फेंकने की घटना को अंजाम दिया गया था। तेजाब फेंकने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। महिला के विरुद्ध हुए गंभीर अपराध को देखते हुए मौका पर तुरंत प्रभाव से उप पुलिस अधीक्षक नरवाना अमित कुमार, SHO सिटी नरवाना, सीआईए प्रभारी नरवाना, FSL टीम व प्रभारी हुडा पुलिस चौकी नरवाना की टीमें मौका घटनास्थल पर पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जींद ने सीआईए नरवाना की एक विशेष टीम को मामले में तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए। सीआईए नरवाना की टीम ने मौका घटनास्थल का बारीकी से अध्ययन किया और आसपास लगे CCTV कैमरों की फूटेज चेक की, फुटेज में कुछ अहम सुराग सीआईए के हाथ लगा। 

सीआईए टीम ने एसिड अटैक में घायल महिला के पति को उठाकर पूछताछ शुरू की तो पहले आरोपी पुलिस टीम को बरगलाता रहा लेकिन जब सीआईए ने थोड़ा सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी टूट गया। आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि उसके आशु पत्नी दिलबाग वासी दबलैन के साथ अवैध संबंध थे, जिसका उसकी पत्नी विरोध करती थी। कुछ माह पहले उसके फोन में कुछ आपत्तिजनक वीडियो उसकी पत्नी ने देख लिए थे। इस पर उसने घर पर हंगामा किया था और वह वीडियो आरोपी महिला के परिजनों को दिखाकर उसके घर पर उलाहना दिया था, जिस बात को लेकर आरोपी महिला आशु काफी नाराज थी। उसने बदला लेने के लिए पीड़ित महिला के पति को उकसाया दोनों ने करीब 10 दिन पहले तेजाब डालने का प्लान बनाया।

ऐसे बनाई प्लान

प्लान के अनुसार करीब 1 सप्ताह पहले दोनों आरोपियों ने नरवाना से तेजाब की बोतल खरीदी। घटना के दिन आरोपी बलिंद्र ने अपनी पत्नी को जूस के अंदर नींद की गोलियां डालकर पिला दी। जब उसकी पत्नी अर्द्धबेहोशी की हालत में पहुंच गई तो आरोपी ने अपनी प्रेमिका को तेजाब डालने बारे कहा खुद घर से चला गया। आरोपी ने पहले अपने कपड़े चेंज किए और लोवर व शर्ट पहन ली। फिर तेजाब लेकर महिला के घर पहुंच गई और बेसुध पड़ी महिला के सिर, गर्दन, मुंह और छाती पर तेजाब डालकर मौका से भाग गई। 

दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने पकड़े गए आरोपी की पहचान पीड़िता के पति बलिंद्र उर्फ बिन्दर पुत्र वासी दबलैन हाल प्रीतम बाग हनुमान नगर नरवाना और महिला आशु पत्नी दिलबाग वासी दबलैन जिला जींद के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!