Edited By Deepak Kumar, Updated: 22 Mar, 2025 03:27 PM

जींद समेत हरियाणा के कई जिलों में सोसाइटी बनाकर इसमें रुपये निवेश करवा करीब 86 लाख रुपये के फ्रॉड का मामला सामने आया है। इस पर जुलाना थाना पुलिस ने श्रेयस तलपड़े, आलोक नाथ समेत दुबई, मुंबई में बैठे 9 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी का मामला दर्ज किया...
डेस्कः जींद समेत हरियाणा के कई जिलों में सोसाइटी बनाकर इसमें रुपये निवेश करवा करीब 86 लाख रुपये के फ्रॉड का मामला सामने आया है। इस पर जुलाना थाना पुलिस ने श्रेयस तलपड़े, आलोक नाथ समेत दुबई, मुंबई में बैठे 9 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी का मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार जींद के जुलाना पुलिस को दी शिकायत में गोहाना के छापरा गांव निवासी जसवीर ने बताया कि सितंबर 2016 से ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड ने हरियाणा के विभिन्न जिलों में काम शुरू किया था। सोसाइटी में इंदौर से नरेंद्र नेगी, दुबई से समीर अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, परीक्षित पारसे, मुंबई से आरके सेठी, राजेश टैगोर, संजय मोडगिल, श्रेयस तलपड़े, आलोक नाथ ने मिलकर सोसाइटी में शुरू में फिक्सड डिपॉजिट (FD) और आवर्ती जमा (RD) जैसी योजनाएं शुरू की। शुरुआत में सोसाइटी ने निवेशकों को आकर्षित करने के लिए और विश्वास बढ़ाने के लिए काफी प्रचार किया और ज्यादा ब्याज व मुनाफा दिया।
जनवरी 2023 से शुरू हुई दिक्कतें
शिकायतकर्ता ने बताया कि 2023 के बाद सोसाइटी में दिक्कतें आने शुरू हुई। सोसाइटी ने अचानक से एजेंटों के इन्सेंटिव रोक लिए। मेच्योरिटी राशि का भुगतान भी बाधित होने लगा। सोसाइटी के अधिकारियों से इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि सिस्टम अपग्रेड किया जा रहा है।
बाद में भी अधिकारी झूठे आश्वासन देते रहे। कैश मांगे जाने पर 3 से 4 महीने का समय दिया जाने लगा। 4 दिसंबर 2024 को पेमेंट डिपोजिट, विड्रा होनी बंद हो गई। 8 दिसंबर को साइट ने काम करना बंद कर दिया। एप्लिकेशन बंद हो गई। 9 दिसंबर को कंपनी का जो सॉफ्टवेयर था, वह भी उड़ गया। इसी सॉफ्टवेयर में पूरा डेटा था।
जान-पहचान वालों के 30 लाख रुपये किए थे डिपॉजिटः शिकायतकर्ता
शिकायतकर्ता जसवीर ने बताया कि उसके और उसके जान-पहचान वालों के 30 लाख रुपये से ज्यादा की राशि डिपॉजिट थी। उनके साथ बहुत बड़ा स्कैम हुआ। बता दें सोसाइटी ने बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े और आलोकनाथ को ब्रांड एंबेसडर बनाया था। आरके सेठी को मुख्य फंड मैनेजर, परीक्षित पारसे को कानूनी सलाहकार बनाया गया था। नरेंद्र नेगी मैनेजर थे, जो कैश का लेन देन करते थे।
सोनीपत में श्रेयस तलपड़े-आलोक नाथ पर केस दर्ज
इस मामले में जुलाना पुलिस ने शिकायतकर्ता जसवीर की शिकायत पर बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े और आलोकनाथ पर केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। बता दें इससे पहले भी सोनीपत में बालीवुड एक्टर्स श्रेयस तलपड़े, आलोक नाथ के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है। यहां पर इस सोसाइटी ने 50 करोड़ से ज्यादा की ठगी की है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)