रेवाड़ी के Jewellery Showroom में दिनदहाड़े लूट: बदमाशों ने दुकानदार के बेटे को मारी गोली; ग्राहक से भी की लूटपाट

Edited By Manisha rana, Updated: 12 Nov, 2024 08:22 AM

jewellery showroom in rewari robbed broad daylight

रेवाड़ी के बावल के मुख्य बाजार स्थित एक ज्वैलरी शोरूम में दिनदहाड़े घुसे नकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग कर शोरूम मालिक के बेटे को गोली मार दी। दशहत फैलाकर बदमाश शोरूम से नकदी व आभूषण लेकर भाग गए।

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : रेवाड़ी के बावल के मुख्य बाजार स्थित एक ज्वैलरी शोरूम में दिनदहाड़े घुसे नकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग कर शोरूम मालिक के बेटे को गोली मार दी। दशहत फैलाकर बदमाश शोरूम से नकदी व आभूषण लेकर भाग गए। मालिक द्वारा पीछा करने पर उस पर फिर फायरिंग की गई। जिसमें वह बाल-बाल बच गया। सूचना मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। बदमाशों को पकडऩे के लिए पुलिस की पांच टीमें गठित की गई हैं। 

PunjabKesari

बाइक पर सवार होकर आए थे बदमाश 

जानकारी के मुताबिक प्रीतम सोनी ने बावल के मुख्य बाजार नूनकरण गेट पर किशनलाल प्रीतम सिंह सोनी फर्म के नाम से कोमल जूलरी शोरूम खोला हुआ है। सोमवार को वह अपने बेटे हितेन्द्र सोनी के साथ शोरूम ग्राहकों से बात कर रहे थे तो उसी समय नकाबपोश तीन बदमाश शोरूम में दाखिल हुए। वे बाइक पर सवार होकर आए थे और बाइक को शोरूम के बाहर खड़ा किया हुआ था। शोरूम में घुसते ही बदमाशों ने हथियार दिखाकर ‘गोली मार देंगे-गोली मार देंगे’ कहते हुए दहशत फैलाई। उन्होंने काउंटर के शीशों को तोड़ डाला। इस बीच हितेन्द्र सोनी मौका पाकर जैसे ही शोरूम से निकलने लगा तो बदमाशों ने उसके पैर में गोली मार दी। इस दौरान उन्होंने काउंटर में रखे लाखों रुपयों के आभूषण व तिजोरी से नकदी निकाल ली और बाहर खड़ी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। 

शोरूम में मौजूद महिला ग्राहक से भी छीने 2100 रुपए 

मालिक प्रीतम सिंह डंडा लेकर जब उनके पीछे दौड़ा तो बदमाशों ने गोली मार देंगे कहते हुए उस पर गोली चला दी। जिसमें वह बाल-बाल बच गया। शोरूम में मौजूद वृद्ध महिला ग्राहक से भी बदमाश 2100 रुपये की नकदी छीन ले गए। गोली लगने से घायल हितेन्द्र को तुरंत रेवाड़ी के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। 

PunjabKesari

जूलरी शोरूम संचालकों में दिखाई दिया रोष 

शोरूम मालिक प्रीतम सोनी ने कहा कि जांच पड़ताल के बाद पता चलेगा कि बदमाश कितने लाख के आभूषण व नकदी ले गए हैं। वारदात के बाद शोरूम के आसपास भारी भीड़ जुट गई। व्यापारियों में खासकर जूलरी शोरूम संचालकों में रोष दिखाई दिया। बदमाशों को पकडऩे के लिए पुलिस की पांच टीमें गठित की गई हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर बदमाशों का सुराग निकाल लिया जाएगा। दो बदमाशों ने कपड़े से व एक बदमाश ने हैलमेट से चेहरा ढका हुआ था।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!