Edited By Deepak Kumar, Updated: 14 Sep, 2025 01:45 PM

वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भिवानी की रहने वाली जैस्मिन लेम्बोरिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने फाइनल मुकाबले में पोलैंड की जूलिया स्जेरेमेटा को 4-1 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
डेस्कः इंग्लैंड के लिवरपूल में आयोजित वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भिवानी की तीन बॉक्सर ने मेडल जीते हैं। भिवानी की रहने वाली जैस्मिन लेम्बोरिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने फाइनल मुकाबले में पोलैंड की जूलिया स्जेरेमेटा को 4-1 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। वे 57 किलोग्राम भारवर्ग में प्रतिस्पर्धा कर रही हैं और अपना बेहतर प्रदर्शन दिखा रही हैं।
जीत के बाद परिवार और जिले में खुशी का माहौल है। जैस्मिन के कोच एवं चाचा संदीप लेम्बोरिया ने बताया कि जैस्मिन पूरी तैयारी के साथ गई थी और उम्मीद के अनुसार देश को गोल्ड मेडल दिलाया। इससे पहले भी जैस्मिन ने कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीते हैं। उन्होंने पेरिस 2024 ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया, 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीता, 2021 एशियाई चैंपियनशिप में कांस्य हासिल किया और 2025 के वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में गोल्ड मेडल जीता था।
वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 के 80 प्लस किलोग्राम भार वर्ग में भिवानी की नूपुर श्योराण ने सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर सिल्वर मेडल हासिल किया। हालांकि फाइनल मुकाबले में वे पोलैंड की बॉक्सर से हार गईं और सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। नूपुर ने लगभग साढ़े सात साल पहले बॉक्सिंग शुरू की थी। वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए वे रोजाना सुबह और शाम लगभग ढाई-ढाई घंटे अभ्यास करती हैं और डाइट का भी खास ध्यान रखती हैं। खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी वे अच्छी रही हैं; 12वीं में उन्होंने 92 प्रतिशत अंक हासिल किए। नूपुर वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023 में भी शामिल हुई थीं, जहां वे पांचवें स्थान पर रहीं।
इसके अलावा, भिवानी की बॉक्सर पूजा बोहरा ने 80 किलोग्राम भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता। उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड की बॉक्सर से खेला, लेकिन हार गईं, इसलिए उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से ही संतोष करना पड़ा। भिवानी की इन तीनों बॉक्सरों के बेहतरीन प्रदर्शन से जिले और देश का नाम रोशन हुआ है।