Railway News: अगले महीने से जयपुर-भिवानी-जयपुर और रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेल सेवा शुरू, जानिए डिटेल

Edited By Isha, Updated: 28 Sep, 2024 03:55 PM

jaipur bhiwani jaipur and rewari ringas rewari special train service starts

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर-भिवानी-जयपुर एवं रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेल सेवा शुरू की है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेन संख्या 09733/09734

भिवानी: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर-भिवानी-जयपुर एवं रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेल सेवा शुरू की है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेन संख्या 09733/09734, जयपुर-भिवानी-जयपुर स्पेशल रेल सेवा शुरू की जा रही है। ट्रेन संख्या 09733, जयपुर-भिवानी स्पेशल रेल एक से 31 अक्तूबर तक (31 ट्रिप) जयपुर से 07.00 बजे रवाना होकर 14.20 बजे भिवानी पहुंचेगी।

इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09734, भिवानी-जयपुर स्पेशल रेल एक से 31 अक्तूबर तक (31 ट्रिप) भिवानी से 16.05 बजे रवाना होकर 23.15 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह रेल सेवा मार्ग में ढेहर का बालाजी, नींदर बैनाड, चौमू सामोद, गोविन्दगढ़, मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, कोसली, झाडली व चरखी दादरी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेल में 9 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 11 डिब्बे होंगे।

वहीं ट्रेन संख्या 09637/09638, रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेल सेवा दो, तीन, पांच, छह, 10, 11, 12, 13, 14, 17, 19, 20, 26, 27, 28, 29, 30 व 31 अक्तूबर को (18 ट्रिप) रेवाड़ी से 11.40 बजे रवाना होकर 14.40 बजे रींगस पहुंचेगी।

इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09638, रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेल 2, 3, 5, 6, 10, 11, 12, 13, 14, 17, 19, 20, 26, 27, 28, 29, 30, व 31 अक्तूबर को (18 ट्रिप) रींगस से 15.00 बजे रवाना होकर 18.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। यह रेल मार्ग मेें कुंड, काठुवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीम का थाना, कावंट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेल में आठ साधारण श्रेणी व दो गार्ड डिब्बों सहित कुल 10 डिब्बे होंगे। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!