सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल बनाने पर जैन समाज में रोष, यमुनानगर में प्रदर्शन कर दी चेतावनी

Edited By Gourav Chouhan, Updated: 05 Jan, 2023 05:34 PM

jain society in anger on making sammed shikhar a tourist destination

समाज के लोगों ने चेतावनी दी कि यदि जैन समाज के सबसे बड़े तीर्थ स्थल सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल बनाया गया तो जैन समाज के लोग बड़े आंदोलन पर उतर आएंगे और अपने कारोबार को  बंद कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।

यमुनानगर(सुमित): पवित्र जैन तीर्थ सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित करने के केंद्र और झारखंड सरकार के फैसले का विरोध पूरे देश में हो रहा है। यमुनानगर में भी जैन समाज के सैकड़ों लोग ने सड़क पर उतरे और झारखंड सरकार के फैसले का विरोध किया। समाज के लोगों ने सचिवालय पहुंचकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदि जैन समाज के सबसे बड़े तीर्थ स्थल सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल बनाया गया तो जैन समाज के लोग बड़े आंदोलन पर उतर आएंगे और अपने कारोबार को  बंद कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।

 

PunjabKesari

 

जैन समाज के लोगों ने कामकाज ठप्प करने की कही बात

 

दरअसल, झारखंड के गिरिडीह स्थित पवित्र जैन तीर्थ सम्मेद शिखर जी को पर्यटन की सूची में शामिल करने को लेकर समाज में गुस्सा है। राज्य सरकार के इस फैसले के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं। कडाके की ठंड में यमुनानगर में भी जैन समाज के लोगों ने सरकार के इस फैसले के खिलाफ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। समाज के लोग अपने बच्चों के साथ बाजार से घूमते हुए लघु सचिवालय पहुंचे। जहां उन्होंने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और झारखंड सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर झारखंड सरकार के फैसले को केंद्र सरकार ने हरी झंडी दी और इसे रद्द नहीं किया तो जैन समाज उग्र प्रदर्शन भी कर सकता है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उन्होंने एक बड़े आंदोलन की तैयारी भी कर ली है। जैन समाज के लोगों ने ऐलान करते हुए कहा कि अगर जल्द ही इस फैसले को वापस नहीं लिया गया तो वे अपना काम ठप कर देंगे। इससे सरकार को भी बड़ा नुकसान होगा।  

 

PunjabKesari

 

पर्यटन स्थल बनाने से समाज की भावनाएं हुई आहत

 

जैन समाज के लोगों ने कहा कि सम्मेद शिखर उनका पवित्र स्थान है। उन्होंने कहा कि सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल बनाने से वहां के लोग उसे अपवित्र कर देंगे। लोग वहां बैठकर शराब पीएंगे और मांस-मछली आदि का सेवन भी करेंगे। इस पवित्र जगह पर गलत काम होंगे जो किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। इसलिए उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस फैसले को तुरंत वापस लिया जाना चाहिए। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)     

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!