Edited By Mohammad Kumail, Updated: 16 Jul, 2023 07:58 PM

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज दो दिवसीय दौरे पर सोनीपत पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने खरखोदा के राजकीय कन्या महाविद्यालय में दादा कुशाल सिंह और ब्रिगेडियर होशियार सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया, और बाद में एक जनसभा को संबोधित किया...
सोनीपत (सन्नी मलिक) : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज दो दिवसीय दौरे पर सोनीपत पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने खरखोदा के राजकीय कन्या महाविद्यालय में दादा कुशाल सिंह और ब्रिगेडियर होशियार सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया, और बाद में एक जनसभा को संबोधित किया। जिसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर दीनबंधु छोटू राम विश्वविद्यालय में पहुंचे और वहां पर 135 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज आरोहण कार्यक्रम में हिस्सा लिया और अटल अकादमी और आइडिया के साथ-साथ वास्तुकला लैब का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि आईटीओ बैराज के साथ-साथ सभी बैराजों की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है। दिल्ली सरकार ने 2018 से लेकर अभी तक हमें आईटीओ बैराज की मेंटेनेंस का कोई भी पैसा नहीं दिया है। दिल्ली सरकार खुद ही यमुना में बाढ़ की जिम्मेवारी है।
हरियाणा में आगामी साल में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के आला नेता एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर लगातार हरियाणा के अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज से सोनीपत के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोनीपत में दो जनसभा को संबोधित किया। सबसे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर खरखोदा पहुंचे और वहां पर कन्या महाविद्यालय में एक जनसभा को संबोधित किया और उसके बाद दीनबंधु छोटू राम विश्वविद्यालय मुरथल में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज सोनीपत दौरे पर कई ऐतिहासिक कार्यक्रमों में हमने भाग लिया। जिसमें 135 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज के आरोहण कार्यक्रम में शामिल होना हो या फिर दहिया खाप के दो हीरो दादा कुशाल सिंह और ब्रिगेडियर होशियार सिंह की प्रतिमा का अनावरण हो, दोनों ने देश के लिए बलिदान दिए हैं जिनको याद करने के लिए हमने दोनों की प्रतिमाओं का अनावरण किया है ताकि हम उनसे देशभक्ति की सीख ले सके। वहीं उन्होंने दहिया खाप की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज में कुरीतियों को दूर करने के लिए यह खास हमेशा से ही सराहनीय कदम उठा रही है।
उत्तर भारत में आई बाढ़ पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अबकी बार पहाड़ों में हुई बारिश के चलते हमारी सभी नदियां उफान पर थी जिसके चलते हैं 13 से ज्यादा जिले अबकी बार बाढ़ से प्रभावित हुए और 1300 से ज्यादा गांवों में बाढ़ का पानी आया। हमने 6000 से ज्यादा लोगों को राहत शिविर में भिजवाने का काम किया और उनके खाने पीने की व्यवस्था की। हम लगातार बाढ़ से निपटने के लिए हर साल 2 बैठक करते हैं लेकिन पहले कि सरकार केवल मई माह में ही बैठक करके पल्ला झाड़ लेती थी। 800 करोड़ रुपए हमने बाढ़ बचाव कार्यों के लिए प्रस्तावित किए हैं, आईटीओ बैराज के गेटो पर जांच कमेटी बिठाए जाने के सवाल पर बोलते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हम सभी बैराजो के लिए जांच करवा रहे हैं जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सीएम ने कहा कि 2018 से लेकर अभी तक दिल्ली सरकार ने हमें कोई भी मेंटेनेंस आईटीओ बैराज का नहीं दिया है यह हमारे अधिकार क्षेत्र में है। पहले इंद्रप्रस्थ पावर प्लांट में मेंटेनेंस देता था लेकिन उसके बंद होने के बाद दिल्ली सरकार ने ऐसा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में जो बाढ़ के हालात होते हैं उसकी वजह दिल्ली है क्योंकि उन्होंने ड्रेन नंबर आठ की कोई सफाई नहीं करवाई है। जब हमने इस पूरे मामले को उठाया तो खुद एलजी दिल्ली सरकार में खड़े होकर वहां से 30000 टन के आसपास मलवा निकाला और उसकी सफाई करवाई। हर सरकार को बाढ़ से पहले इस तरह के कदम उठाने चाहिए लेकिन दिल्ली सरकार ऐसा नहीं कर रही है और इसका दोष दिल्ली सरकार हम पर मर रही है। दिल्ली में बाढ़ की जिम्मेवार दिल्ली सरकार खुद है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)