इस गांव का नाम बदलने में लगे 20 साल, चौटाला ने किया था वादा...इस व्यक्ति ने बसाया था गांव

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 23 Jan, 2025 09:48 PM

it took 20 years to change the name of this village chautala had promised

हरियाणा में सरकार और प्रशासन को एक गांव का नाम बदलने में 20 साल लग गए। अब इतने सालों बाद गांव का नाम बदला गया है। ग्रामीणों ने कहा था कि गांव का नाम सही नहीं है। जिसको लेकर उन्होनें को नाम बदलने की मांग की।

जींद : हरियाणा में सरकार और प्रशासन को एक गांव का नाम बदलने में 20 साल लग गए। अब इतने सालों बाद गांव का नाम बदला गया है। ग्रामीणों ने कहा था कि गांव का नाम सही नहीं है। जिसको लेकर उन्होनें को नाम बदलने की मांग की। यह गांव जींद जिले का चुहड़पुर है जो आगे चांदपुर के नाम से जाना जाएगा। 

जिस समय ग्रामीणों ने मांग की उस समय हरियाणा के तत्कालीन सीएम ओपी चौटाला थे। जिन्होनें गांव का नाम बदलने का वायदा किया था। पिछले दिनों पूर्व सीएम का निधन हो गया वहीं  आदेश जारी करने वाले मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद भी रिटायर हो चुके हैं। ये गांव जींद-कैथल रोड पर है।

PunjabKesari

सरपंच ने बताई गांव की कहानी

इस पर बात करते हुए चांदपुर गांव के सरपंच राजेश नरवाल ने बताया कि उन्होंने बुजुर्गों से सुना है कि करीब 200 वर्ष पहले बांगड़ गौत्र से यहां चुड़िया नाम का एक व्यक्ति आया था। उसने ही इस गांव को बसाया था। पहले वो परिवार के साथ आया। फिर अन्य लोग भी यहां बसते चले गए। उनके नाम चुड़िया से ही चुहड़पुर पड़ा था। लगातार इस नाम से जाना जाने लगा। 20 साल पहले जब गांव वालों का बोलने में अटपटा लगा तो इसे बदलने की मांग की।

चौटाला ने मांगा सुझाव

राजेश ने बताया कि उस समय हरियाणा के सीएम ओपी चौटाला थे तो उन्होनें इसे बदलने की मांग रखी। चौटाला साहब ने कहा- आप गांव का क्या नाम रखना चाहते हो बता दो। तब ग्रामीणों ने चांदपुर नाम बताया। जिसे चौटाला ने स्वीकार कर बदलने का वादा किया। 

पूर्व सरपंचों नहीं की खास कोशिश

सरपंच ने बताया कि गांव में बांगड़ गौत्र के लोग तो पहले से थे ही, बाद में नरवाल गौत्र के लोग भी आकर बस गए। इस समय गांव की आबादी करीब 4 हजार है। यहां 1500 से ज्यादा वोटर हैं। उन्होनें बताया कि सामूहिक रूप से लोगों व पूर्व सरपंचों गांव के नाम को बदलने की कोई खास कोशिश नहीं की इसलिए यह ठंडे बस्ते में चला गया। फिर 2022 में नई पंचायत का गठन हुआ तो इसका नाम बदलवाने की मांग मौजूदा सरकार से की गई। इसके लिए ग्रामीणों ने सरकार को चिट्‌ठी भी लिखी।

नए बोर्ड पर लिखा नया नाम

PunjabKesari

सरपंच ने बताया कि लोगों की मांग पर कार्रवाई करते हुए ही सरकार ने जनवरी 2024 में गांव का नाम बदलने का नोटिस जारी कर दिया। इसके बाद राजस्व विभाग ने भी जनवरी में ही नोटिफिकेशन जारी कर गांव का नाम अपडेट करने की बात कही थी। अब विभाग ने सभी रिकॉर्ड में गांव का नाम चुहड़पुर से बदलकर चांदपुर कर दिया है। पिछले महीने ही गांव में नया साइन बोर्ड लगा है, जिस पर चांदपुर लिखा है। अब यह गांव भविष्य में चांदपुर के नाम से जाना जाएगा।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!