हिसार एयरपोर्ट के रनवे में होगी इंटरनेशनल फ्लाइट उतरने की क्षमता, जल्द शुरू होगी उड़ान : डिप्टी CM

Edited By Gourav Chouhan, Updated: 21 Dec, 2022 08:47 PM

international flight will be able to land in runway of hisar airport  deputy cm

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हिसार एयरपोर्ट का निर्माणाधीन रनवे 10 हजार फुट का है, जो कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के अनुरूप है।

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हिसार में महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाना हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है। इस मेगा प्रोजेक्ट के लिए सरकार ने 945 करोड़ रुपए का बजट रखा हुआ है। हिसार में पत्रकारों के सवाल के जवाब में उपमुख्यमंत्री ने तमाम कयासों पर विराम लगाते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिसार एयरपोर्ट का विकास किया जा रहा है। 

 

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हिसार एयरपोर्ट का निर्माणाधीन रनवे 10 हजार फुट का है, जो कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के अनुरूप है। पिछले डेढ़ वर्ष में रनवे का 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया। मार्च 2023 में यह रनवे तैयार हो जाएगा। इस रनवे के साथ-साथ टैक्सी स्टैंड और 23 मीटर चौड़ा टैक्सी-वे, पार्किंग स्टैंड, फायर स्टेशन का निर्माण भी इंटरनेशनल मानकों के हिसाब से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक तकनीक वाली लाइट जिससे रात में भी हवाई जहाज लैंड कर सकते हैं तथा लेटेस्ट टेक्निक वाला एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम लगाया जाएगा। डिप्टी सीएम ने बताया कि दुनिया भर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हवाई पट्टीओं की लंबाई 9 हजार से लेकर 12 हजार फीट तक है, और हिसार के हवाई पट्टी की लंबाई 10 हजार फीट है। 7200 एकड़ में हिसार में हरियाणा का पहला बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि द्वितीय चरण का निर्माण होने के बाद एयरपोर्ट के टर्मिनल और एप्रन का निर्माण भी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के स्टैंडर्ड के लिहाज से किया जाना है।

 

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने के लिए सबसे पहले इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के हिसाब से आधारभूत ढांचा तैयार करना पहली शर्त है, जिस पर हरियाणा सरकार तेजी से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हिसार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट ही नहीं बल्कि एविएशन हब बन कर रहेगा। उन्होंने कहा कि लगभग 7200 एकड़ भूमि में एयरपोर्ट विकसित होगा। 3000 एकड़ में मैन्युफैक्चरिंग हब विकसित करने के लिए जल्द कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अमृतसर से लेकर जयपुर तक के सभी यात्रियों के लिए यह एयरपोर्ट लाभकारी सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली और नॉर्थ इंडिया की कनेक्टिविटी हिसार में चंडीगढ़ से बेहतर है।

 

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने  कहा कि पांच साल के बाद केंद्र सरकार जरूर लिखकर देगी कि हिसार एयरपोर्ट फंक्शनिंग में है और अब इसे इंटरनेशनल स्टैंडर्ड की ओर बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आईजीआई एयरपोर्ट बनने के बाद फ्लाइट कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए 10 साल लग गए थे। आगरा एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिखा जाता है लेकिन केवल एक फ्लाइट आती है। इसी तरह चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हफ्ते में छह फ्लाइट आती है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हिसार एयरपोर्ट निर्माण के लिए केंद्र सरकार से हमारा समझौता हो चुका है।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)             

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!