Edited By Manisha rana, Updated: 23 Oct, 2024 09:44 AM
पिछले कई सालों से हरियाणा सरकार और सुप्रीम कोर्ट के आगे किसानों का फसल अवशेष को जलाना बहुत बड़ा मुद्दा बना हुआ है।
हरियाणा डेस्क: पिछले कई सालों से हरियाणा सरकार और सुप्रीम कोर्ट के आगे किसानों का फसल अवशेष को जलाना बहुत बड़ा मुद्दा बना हुआ है। इसको लेकर सरकार और सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती भी बरती लेकिन कोई भी परिणाम नहीं निकला। वहीं ऐसे में अब हरियाणा सरकार परली को जलाने से रोकने के लिए किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र उपलब्ध करा रही हैं और साथ में 1000 रुपए प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि देनी शुरू कर दी है। वही अंबाला में अब पराली जलाने के काफी कम मामले सामने आ रहे हैं क्योंकि सरकार कि इस मदद के बाद अब किसान अपने खेतों में बेलर मशीन की मदद से पराली की गांठ बन रहे हैं।
अंबाला के शहजादपुर ब्लॉक में किसान सरकार की इस योजना का फायदा उठाते भी नजर आ रहे हैं, क्योंकि इस नई योजना से किसान के खेत से परली तो साफ हो रही है और वहीं उन्हें प्रोत्साहन राशि 1000 रुपए प्रति एकड़ भी मिल रही है। इस बेलर मशीन की मदद से अब बिना फसल के अवशेषों को जलाएं आसानी से परली की गांठ बनकर तैयार हो रही है जो आगे मार्केट में बिक जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)