सिरसा में मनाया गया इनसो का 22वां स्थापना दिवस, अजय चौटाला ने किया हरियाणा में JJP की सरकार बनाने का दावा

Edited By Saurabh Pal, Updated: 05 Aug, 2024 07:53 PM

inso 22nd foundation day celebrated in sirsa

सिरसा स्थित चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी में सोमवार को जननायक जनता पार्टी द्वारा इनसो का 22वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, प्रदेश महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला...

सिरसा (सतनाम सिंह): सिरसा स्थित चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी में सोमवार को जननायक जनता पार्टी द्वारा इनसो का 22वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, प्रदेश महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला और जुलाना से विधायक अमरजीत सिंह ढांडा सहित पार्टी के अनेक नेता मौजूद थे। स्थापना दिवस के कार्यक्रम में हरियाणा और पंजाब के गायकों ने अपनी गायकी से समां बांधा और लोग उनके गानों पर झूमते हुए नजर आए। डॉ अजय सिंह चौटाला और उनके दोनों बेटों ने आज से ही हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए जजपा की और से अपना चुनावी बिगुल बजा दिया है। 

PunjabKesari

जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इनसो के पुरोधा डॉ अजय सिंह चौटाला ने कहा कि 22 वर्ष पूर्व जब कुरुक्षेत्र में इस छात्र संगठन की स्थापना की थी, तब वह शैशवास्था में था। मगर संगठन के कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और पुरुषार्थ के चलते आज इनसो एक वटवृक्ष बन चुका है, जिसकी शाखाएं न केवल हरियाणा, बल्कि चंडीगढ़, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, गुजरात आदि स्थानों तक पहुंच चुकी हैं। उन्होंने कहा कि इनसो ने अपनी स्थापना से लेकर न केवल विद्यार्थियों के हितों की लड़ाई को लड़ा है, बल्कि सामाजिक सरोकारों को भी तरजीह दी है। इसमें रक्तदान, पौधारोपण, गरीब कन्याओं की शादी सहित अनेक ऐसे सामाजिक कार्य हैं, जो इनसो के माध्यम से मिसाल बने हैं। एक और जहां अजय चौटाला के परिवार के सदस्यों ने जजपा की आगामी रणनीति के बारे में जानकारी दी तो वहीं भाजपा और कांग्रेस पर भी जमकर बरसे। इस मौके पर चौटाला परिवार ने हरियाणा में जजपा की सरकार बनाने का भी दावा किया। 

"सत्तासीन होते ही जेजेपी द्वारा पूरा करेगी घोषणाएं"

डॉ अजय सिंह चौटाला ने इनसो के 22वें स्थापना दिवस पर चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय परिसर में किए गए बेहतर आयोजन के लिए इनसो के तमाम आयोजकों, खासकर दिग्विजय सिंह चौटाला की पीठ थपथपाई। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल ने अपने कार्यकाल के दौरान बुजुर्गों की पेंशन 100 रुपए, ट्रैक्टर को व्यावसायिक वाहन से हटाना, घुमंतू जाति के बच्चों को शिक्षित करने के लिए उन्हें प्रतिदिन एक रुपया देने की योजना, किसानों का कर्ज माफ करना जैसे अनेक ऐतिहासिक फैसले लिए थे, ठीक उसी तर्ज पर चलते हुए जेजेपी भी प्रदेश में सरकार बनाने पर प्रदेशवासियों से किए गए अपने तमाम वादे पूरा करेगी। इस दौरान जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने पूर्व डिप्टी सीएम द्वारा विद्यार्थियों के हितों के लिए की गई तमाम घोषणाओं का स्वागत करते हुए आश्वस्त किया कि सत्तासीन होते ही जेजेपी द्वारा प्राथमिकता से इन घोषणाओं को पूरा किया जाएगा।

PunjabKesari

पूर्व डिप्टी सीएम ने विद्यार्थियों के लिए खोला घोषणाओं का पिटारा

दुष्यंत सिंह चौटाला ने कहा कि जेजेपी ने न केवल व्यापारियों, महिलाओं, गरीबों, किसानों के हितों के लिए कार्य किया, बल्कि विद्यार्थियों की समस्याओं को भी प्राथमिकता से हल करवाया। अपने साढ़े चार के शासन के दौरान महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ गांवों से शहरों में स्थापित शैक्षणिक संस्थानों तक आने वाली छात्रों के लिए नि:शुल्क बस सेवा प्रमुख रूप से शुरू की। पूर्व डिप्टी सीएम ने अग्रिवीरों के लिए घोषणा करते हुए कहा कि अग्रिवीर योद्धाओं को चार सालों की सेवा समाप्ति के बाद विश्वविद्यालय स्तर पर पीएचडी तक की शिक्षा नि:शुल्क प्रदान की जाएगी।उसका पूरा खर्च सरकार वहन करेगी, ताकि ये लोग केवल सिपाही ही बनकर न रहें, बल्कि देश व समाज के लिए एक शिक्षित अधिकारी के तौर पर सेवाएं भी दे सकें। छात्रसंघ के प्रत्यक्ष रूप से चुनाव करवाने की दिशा में प्रभावी लड़ाई लड़ते हुए वे हरियाणा विधानसभा में संघर्ष करेंगे। 

"चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नामकरण शहीद भगत सिंह के नाम पर करवाया"

पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि जेजेपी केवल एक राजनीतिक संगठन ही नहीं, बल्कि सामाजिक सरोकारों से ओत-प्रोत संगठन भी है, जिसने अपने संघर्ष के बूते चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नामकरण शहीद भगत सिंह के नाम पर करवाया। प्रदेश में जेजेपी की सरकार बनने के बाद छात्र छात्राओं को बस पास की सुविधा कॉलेज और यूनिवर्सिटी में ही मिलेगी और उन्हें इसके लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। प्रत्येक गांव एवं पंचायत स्तर पर 30 किलोमीटर के दायरे में स्थापित शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों के समय पर आने-जाने के लिए नियमित सरकारी वाहनों की व्यवस्था की जाएगी। विद्यार्थियों के लिए दोपहिया वाहनों को रजिस्ट्रेशन शुल्क से मुक्त किया जाएगा। साथ ही प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा तक प्रत्येक विद्यार्थी का 5 लाख रुपए तक का बीमा सरकार द्वारा नि:शुल्क किया जाएगा। गरीब विद्यार्थियों को खेलों से जोड़ने के लिए उन्हें मासिक खेल भत्ता दिया जाएगा। सभी गांव एवं पंचायत स्तर पर खेल सुविधाएं सरकारी खर्चे पर उपलब्ध करवाई जाएंगी। सरकारी नौकरी के लिए केवल एक बार 500 रुपए की आवेदन फीस जमा करवानी होगी।
 
"बीजेपी के साथ जाना हमारी राजनीतिक भूल"

दुष्यंत सिंह चौटाला ने आगे कहा कि किसानों के मसीहा कहे जाने वाले सर छोटूराम कहा करते थे कि कमेरों, गरीबों, महिलाओं, किसानों आदि के कल्याण के लिए राज में हिस्सा जरूरी है। समाज के हर वर्ग को लाभान्वित करने के उद्देश्य और प्रदेशवासियों से किए गए चुनावी वायदों को पूरा करने के लिए जेजेपी द्वारा भाजपा के साथ शासन में हिस्सेदारी की गई थी, जो एक बड़ी राजनीतिक भूल साबित हुई। उन्होंने कहा कि हालांकि जेजेपी ने अपने दम पर कम हिस्सेदारी होते हुए भी जनता से किए गए अधिकांश वायदे पूरे करवाए। उन्होंने कांग्रेस को बिन दूल्हे की बारात बताया और कहा कि कांग्रेस पहले अपना सीएम कैंडिडेट तो घोषित कर ले, उसके बाद तैयारियां शुरू करें। सभी कांग्रेसी नेता सरकार बनाने के दावे करते हैं, लेकिन चेहरा फाइनल नहीं कर पा रहे हैं। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!