फतेहाबाद पहुंची इनेलो की परिवर्तन यात्रा, अभय चौटाला ने आगामी चुनाव को लेकर कही ये बात
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 25 Jun, 2023 10:40 PM

फतेहाबाद के गांव खैराती खेड़ा में आज इनेलो की परिवर्तन यात्रा पहुंची। इस दौरान लोगों ने रैली का जोरदार स्वागत किया।
फतेहाबाद (रमेश भट्ट): फतेहाबाद के गांव खैराती खेड़ा में आज इनेलो की परिवर्तन यात्रा पहुंची। इस दौरान लोगों ने रैली का जोरदार स्वागत किया। वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए अभय चौटाला ने कहा कि उनकी यात्रा लगातार चल रही है और सैकड़ों गांवों में वह जनसभा कर चुके हैं। लोगों का अपार समर्थन उन्हें मिल रहा है। अभय चौटाला ने कहा कि आने वाला समय में प्रदेश में इनेलो की सरकार बनेगी।
वहीं थर्ड फ्रंट को लेकर अभय चौटाला ने कहा कि इसकी शुरुआत ओम प्रकाश चौटाला के द्वारा की गई थी और अब सभी विपक्षी दल एक होकर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि इसका मसौदा तैयार किया जा रहा है। बीजेपी इस बार 2024 में सत्ता से बाहर होगी। उन्होंने कहा कि थर्ड फ्रंट गठबंधन को कामयाब करने के लिए अगर किसी दल को अपनी कुछ सीटों की कुर्बानी भी देनी पड़ती है तो उससे पीछे नहीं हटना चाहिए। अभय चौटाला ने कहा कि थर्ड फ्रंट का मसौदा जल्द ही तैयार हो रहा है कि सरकार बनने के बाद किस प्रकार से वह सरकार लोगों के हितों के कार्य करेगी। अभय चौटाला ने कहा कि बीजेपी के राज में अघोषित इमरजेंसी है, ईडी नेताओं को उठाकर ले जाती है और उन्हें कोर्ट में प्रूफ करना पड़ता है कि वह दोषी नहीं है।
कांग्रेस की फूट को लेकर भी उन्होंने कहा कि कल हुई मीटिंग में प्रोग्रेस की फूट उजागर हुई है और शुरू से ही कांग्रेस में फूट रही है। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्यमंत्री के सपने ले रहे थे, लेकिन अब कांग्रेस के प्रभारी ने साफ कर दिया है कि सीएम की रेस में कई नाम है, अकेले भूपेंद्र सिंह हुड्डा नहीं हैं। कांग्रेस की फूट के चलते ही बीजेपी हर बार सत्ता में आई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)