Edited By Manisha rana, Updated: 12 Oct, 2024 12:47 PM
हॉट सीट लाडवा से निर्दलीय प्रत्याशी रहे संदीप गर्ग ने चुनाव हारते ही रसोई भी बंद कर दी है, जिसके साथ वे फिर चर्चा में आ गए हैं।
कुरुक्षेत्र (रणदीप) : हॉट सीट लाडवा से निर्दलीय प्रत्याशी रहे संदीप गर्ग ने चुनाव हारते ही रसोई भी बंद कर दी है, जिसके साथ वे फिर चर्चा में आ गए हैं। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद वे अब क्षेत्र में सक्रिय भी नहीं दिखाई दे रहे। ऐसे में लोग उनके रसोई चलाने के कदम को स्वार्थ के लिए समाजसेवा बता रहे हैं।
प्रतिदिन खाना खाते थे करीब 300 लोग
लाडवा से सीएम नायब सैनी के सामने निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले संदीप गर्ग ने लाडवा में आम लोगों के लिए 5 रुपए में भरपेट खाना खिलाने वाली रसोई बंद कर दी है। लाडवा से संदीप गर्ग चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद सक्रिय नहीं दिखाई दे रहे। उन्हें इस चुनाव में महज 2262 वोट मिले संदीप गर्ग ने अप्रैल 2022 में लाडवा में रसोई खोली थी। उसके बाद लाडवा शहर के बाद लाडवा विधानसभा के कस्बा बैबन, गांव मथाना यहां तक की उन्होंने साथ लगती विधानसभा शाहाबाद और रादौर में भी रसोई खोली थी। चुनाव परिणाम आने के अगले दिन तक रसोई चल रही थी, लेकिन अब उनको बंद कर दिया गया है ।स्थापित प्रति रसोई में प्रतिदिन करीब 300 लोग खाना खाते थे। संदीप गर्ग ने समाज सेवा के लिए बड़े जोर-शोर के साथ रसोई स्थापित की थी, उनके इस समाज सेवा की प्रशंसा हुई। संदीप गर्ग ने रसोई के साथ-साथ लोगों को मेडिकल सुविधाएं दी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)