जींद: साइबर अरेस्ट के दो मामलों में दो लोगों से साढ़े 4 लाख की ठगी, आरोपियों ने अपनाया ये तरीका

Edited By Isha, Updated: 17 Dec, 2024 08:16 AM

in two cases of cyber crime two people were cheated of rs 4 5 lakh

जींद में साइबर ठगों ने अलग-अलग जगहों पर दो लोगों के साथ ठगी करते हुए उनके बैंक खाते से साढ़े चार लाख रुपये निकाल लिए। साइबर थाना पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर मामले दर्ज किए हैं।

जींद: जींद में साइबर ठगों ने अलग-अलग जगहों पर दो लोगों के साथ ठगी करते हुए उनके बैंक खाते से साढ़े चार लाख रुपये निकाल लिए। साइबर थाना पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर मामले दर्ज किए हैं। पुलिस को दी शिकायत में जींद के उचाना निवासी नरेंद्र ने बताया कि वह खेतीबाड़ी करता है। उसका पंजाब नेशनल बैंक में खाता है। 11 दिसंबर को उसके मोबाइल फोन पर मैसेज आया। यह बैंक खाते से रुपये कटने का मैसेज था। इसके बाद कई मैसेज आए और उसके बैंक खाते से 2 लाख 50 हजार रुपये कट गए। इस संबंध में उसने साइबर क्राइम के पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करवा दी थी।

दूसरे मामले में जींद के रोहतक रोड निवासी बलबीर ने बताया कि 11 दिसंबर को उसके पास किसी अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर से बताया। उसने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वाने का आॅफर दिया और वाट्सएप पर एक लिंक भेज दिया। उसने लिंक को खोला तो जो जानकारी मांगी, वह उसमें भर दी।

इसके बाद उसके क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से रुपये कटने संबंधी मैसेज आने शुरू हो गए। उसने किसी तरह का ओटीपी शेयर नहीं किया। आरोपी ने जो लिंक भेजा था, उससे उसकी स्क्रीन शेयर कर उसके बैंक खाते से एक बार में 50 हजार रुपये, दूसरी बार में 48500 रुपये और तीसरी बार में 36 हजार रुपये निकाल लिए। इसी तरह क्रेडिट कार्ड से भी 10 हजार रुपये एक बार, दूसरी बार 25 हजार और इसके बाद 9998 रुपये, 4999, 1514 तथा 999 रुपये निकाल लिए। कुल मिला कर आरोपी ने उसके बैंक खाते से कुल 2 लाख, 2010 रुपये की धोखाधड़ी की है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!