ये दूल्हा तारीफ के काबिल है! शुगन में मिले लाखों रुपये, पर किया ऐसा काम...हो रही तारीफ

Edited By Manisha rana, Updated: 06 Dec, 2024 08:42 AM

in rewari the groom refused 11 lakh cash and took only 1 rupee as shagun

शादी समारोह में दहेज लेने की जहां होड़ लगी रहती है, वहीं एक दूल्हे ने लग्न समारोह में मिले 11 लाख रुपये का दहेज लौटाकर मिशाल पेश की है। दूल्हे व उसके पिता ने जब यह दहेज सम्मान के साथ कन्या के पिता को वापिस किया तो उनकी आंखें भर आईं। दूल्हे ने दहेज...

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : शादी समारोह में दहेज लेने की जहां होड़ लगी रहती है, वहीं एक दूल्हे ने लग्न समारोह में मिले 11 लाख रुपये का दहेज लौटाकर मिशाल पेश की है। दूल्हे व उसके पिता ने जब यह दहेज सम्मान के साथ कन्या के पिता को वापिस किया तो उनकी आंखें भर आईं। दूल्हे ने दहेज में केवल एक रुपया लिया। 

PunjabKesari

दूल्हे ने दहेज लेने से किया मना

जानकारी के मुताबिक जिला महेन्द्रगढ़ के गांव कौथल खुर्द के नत्थूराम की पुत्री सपना का रिश्ता बावल क्षेत्र के गांव धारण की ढाणी के मुकेश पहलवान के पुत्र सौरभ डागर के साथ हुआ है। गुरुवार को लग्न समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें कन्या के पिता परिजनों के साथ समारोह में पहुंचे। समारोह शुरू होते ही सपना के पिता नत्थूराम ने 11.11 लाख रुपये दूल्हे की झोली में जैसे ही रखे तो दूल्हे ने इसे स्वीकार करने से मना कर दिया और कहा कि वह शगुन के तौर केवल एक रुपया स्वीकार करेगा। 

PunjabKesari

लड़की के पिता के खुशी से छलके आंसू

लडक़े के पिता मुकेश पहलवान ने भी अपने बेटे के इस पहल पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि दहेज बहुत बड़ा पाप है। बहुत से गरीब परिवारों को दहेज के कारण कर्ज लेना पड़ता है। उसका बेटा सौरभ मां भारती फाउंडेशन के नाम से एक एनजीओ चलाता है और इस संस्था के माध्यम से दहेज व अन्य सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ लोगों का जागरूक करता है। ऐसे में जो दहेज की खिलाफत करता हो, वह दहेज कैसे ले सकता है। उसके बेटे ने आज उसका सीना चौड़ा कर दिया है। जिस समय दहेज में मिले 11 लाख रुपये कन्या के पिता को लौटाये तो उसकी भी आंखें भर आईं। 

सबसे बड़ा अभिशाप है दहेज

पिता नत्थूराम ने कहा कि उन्हें आज विश्वास हो गया है कि उसकी बेटी एक अच्छे कुल में जा रही है। इस बारे में जब सौरभ डागर से बात की गई तो उसने कहा कि वह एक सामाजिक एनजीओ चलाते हैं। जिसके माध्यम से दहेज न लेने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाता है। उन्होंने कहा कि दहेज सबसे बड़ा अभिशाप है। हमें न तो दहेज लेना चाहिए और न ही देना चाहिए। उसने आज लग्न में मात्र एक रुपया लिया है।


(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!