हरियाणा में CCTV कैमरे की निगरानी में बंटेगा डिपुओं का राशन, अब इस समय पर खुलेंगे डिपो

Edited By Manisha rana, Updated: 07 Nov, 2024 09:34 AM

in haryana ration will be distributed at depots under the surveillance cctv

हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेश नागर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी डिपो होल्डर से राशन का वितरण जल्द से जल्द करवाना सुनिश्चित करें।

चंडीगढ़ : हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेश नागर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी डिपो होल्डर से राशन का वितरण जल्द से जल्द करवाना सुनिश्चित करें। जानबूझकर देरी करने वाले डिपो होल्डरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डिपो खुलने का समय भी तय कर दिया गया है। आम लोगों को किसी तरह से परेशान नहीं होने दिया जाएगा।सर्दियों में अब सुबह 8 से 12 और शाम को 5 से 8 बजे के दौरान राशन डिपो खुले मिलेंगे। 

उन्होंने सभी राशन डिपुओं पर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि गरीबों के राशन में गड़बड़ी कतई सहन नहीं की जाएगी। नागर आज खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के जिला स्तर से लेकर मुख्यालय स्तर तक के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. सुमिता मिश्रा भी उपस्थित थी। हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री ने विभाग की प्रथम बैठक लेते हुए सभी कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि कोई भी गरीब पात्र व्यक्ति अपने हक से वंचित न रहे, हरियाणा सरकार प्रधानमंत्री के उसी सपने को साकार करने में लगी हुई है। गरीबों को ए.ए.वाई. तथा वी.पी.एल. कार्ड के माध्यम से दिए जाने वाले राशन की समुचित मात्रा समय पर पहुंचाने के लिए उन्होंने जहां अधिकारियों से सहयोग करने का आह्वान किया वहीं गड़बड़ी करने वाले डिपो होल्डरों को संरक्षण देने वाले अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि शिकायत मिलने पर दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

राशन वितरण का ऑनलाइन डाटा अपडेट रखने के निर्देश

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी राशन डिपुओं पर राशन एकतारीख से पहले पहुंच जाना चाहिए ताकि गरीब लोग समय पर अपने अनाज का प्रबंध कर सकें। उन्होंने सभी डिपुओं पर सी. सी. टी. वी. कैमरे लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि इन कैमरों से निगरानी जिला स्तर और मुख्यालय स्तर पर की जाएगी। इससे डिपो होल्डरों के कार्य में पारदर्शिता आएगी और गरीब व्यक्तियों के राशन में धाधली होने से भी बचा जा सकेगा। राजेश नागर ने राशन वितरण का ऑनलाइन डाटा अपडेट रखने के निर्देश देते हुए कहा कि जब भी डिपो पर राशन पहुंचता है तो इसकी सूचना उपभोक्ताओं तक मुनादी के माध्यम से करवाने के साथ-साथ व्हाट्सअप और टैक्स्ट मैसेज के माध्यम से तुरत पहुंचनी चाहिए। डिपुओं के लिए निर्धारित समय में डिपो को पूरा महीना या तब तक खोलकर रखना अनिवार्य होगा जब तक उसके क्षेत्र में शत-प्रतिशत राशन का वितरण न हो जाए। उन्होंने यह भी कहा कि एक परिवार के केवल एक व्यक्ति को ही राशन डिपो का लाइसैंस मिलना चाहिए, मिलीभगत से कई डिपुओं का लाइसैंस लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और लाइसैंस भी रद्द किया जा सकता है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


 


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!