Edited By Manisha rana, Updated: 15 Feb, 2025 11:43 AM

ठग आए दिन नए-नए तरीके से ठगी कर रहे है। ताजा मामला रोहतक जिले से सामने आया है जहां रिश्तेदार बनकर युवक से 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी की गई।
रोहतक : ठग आए दिन नए-नए तरीके से ठगी कर रहे है। ताजा मामला रोहतक जिले से सामने आया है जहां रिश्तेदार बनकर युवक से 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी की गई। पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह लाखनमाजरा का रहने वाला है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये है पूरा मामला
पीड़ित युवक ने बताया कि मेरी बहन के पास अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले कहा कि मैं तुम्हारी मौसी की लड़की का पति बोल रहा हूं। उसने मेरी बहन से कहा कि मेरी 25 हजार रुपये की पेमेंट कहीं से आनी है और मेरा फोन पे नहीं चल रहा। ठग ने कहा कि वह पैसे आपके फोन में डलवा दूंगा। बाद में आप वापस कर देना। फिर मेरी बहन ने व्यक्ति को कहा कि मैं फोन पे का प्रयोग नहीं करती। मेरा भाई फोन पे का प्रयोग करता है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)