Edited By Deepak Kumar, Updated: 19 May, 2025 08:07 PM

पलवल की राजीव नगर कॉलोनी में सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक अवैध गर्भपात केंद्र का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने अवैध गर्भपात केंद्र की संचालिका महिला, ग्राहक भेजने वाले क्लिनिक संचालक और ग्राहक को...
पलवल (दिनेश कुमार) : पलवल की राजीव नगर कॉलोनी में सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक अवैध गर्भपात केंद्र का भंडाफोड़ किया है। साथ ही अवैध गर्भपात केंद्र की संचालिका महिला, ग्राहक भेजने वाले क्लिनिक संचालक और ग्राहक को अवैध गर्भपात केंद्र तक पहुंचाने वाले युवक को भी मौके से काबू किया। इतना ही नहीं छापेमारी के दौरान टीम ने अवैध बड़ी संख्या में एमटीपी किट और अन्य उपकरण बरामद किए हैं। इतना ही नहीं हैरत की बात तो यह है कि इस छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में सरकारी हॉस्पिटल की दवाइयां भी बरामद हुई है।
मामले की जानकारी देते हुए पलवल जिला नागरिक अस्पताल के डॉक्टर संजय ने बताया कि उन्हें काफी लंबे समय से इस बावत गुप्त सूचना मिल रही थी, जिसके चलते हमने एक फर्जी ग्राहक तैयार किया और हम नयागांव स्थित राहुल क्लिनिक पहुंचे और वहां पर सुंदर नामक क्लिनिक संचालक ने फर्जी ग्राहक से 20 हजार रुपये मांगे, फिर एक लड़के के साथ फर्जी ग्राहक को बाइक पर राजीव नगर कॉलोनी भेज दिया, जहां सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की टीम भी साथ साथ चल रही थी। जैसे ही वो लड़का फर्जी ग्राहक को लेकर एक घर के अंदर गया और वहां अवैध गर्भपात्र केंद्र की संचालिका ने पैसे लेकर उसके गर्भपात की तयारी शुरू कर दी इतने में ही दोनों टीमें मौके पर पहुँच गई और उनके रंगे हाथ काबू कर लिया।
इतना ही नहीं क्लिनिक के संचालक, दलाल सुंदर और रोहित को भी काबू किया और यहाँ से बड़ी संख्या में एमटीपी किट और अन्य उपकरण भी बरामद हुए हैं। इतना ही नहीं इस अवैध गर्भपात केंद्र से सरकारी दवाइयां भी मिली है जो केवल सरकारी अस्पताल से ही मरीजों को दी जाती है। डॉक्टर संजय ने बताया कि पुलिस को भी मौके पर बुला लिया गया है और तीनों यानि क्लिनिक संचालक और 2 दलालों को पुलिस के हवाले कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)