Edited By Manisha rana, Updated: 20 Mar, 2025 01:41 PM

बंसल आई हॉस्पिटल पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में पहला ऐसा हॉस्पिटल है जहाँ नेक्स्ट लेवल की लेजर दृष्टि सुधार टेक्नोलॉजी SILK (स्मूथ इंसीजन लेंटिक्यूल केराटोमाइल्यूसिस) उपलब्ध है।
डेस्क: बंसल आई हॉस्पिटल पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में पहला ऐसा हॉस्पिटल है जहां नेक्स्ट लेवल की लेजर दृष्टि सुधार टेक्नोलॉजी SILK (स्मूथ इंसीजन लेंटिक्यूल केराटोमाइल्यूसिस) उपलब्ध है। इस अस्पताल में पीजीआई चंडीगढ़ के एक्सपेरिएंस्ड डॉक्टर की टीम है। यह तकनीक पहले की तकनीक कोंटूरा और स्माइल की तुलना में अपनी अधिक सुरक्षा, गुणवत्ता दृष्टि और तेज रिकवरी के लिए जानी जाती हैं।
यह तकनीक एलीटा नामक मशीन जो दुनिया की सबसे तेज व उन्नत है। जो लोग अपना चश्मा हटवाने के बारे में सोच रहे हैं यह तकनीक उनके लिए एक वरदान की तरह है Iसिल्क तकनीक फ्लैपलेस होने की वजह से आंखों में सूखापन काफ़ी कम आता है। अगले दिन ही व्यक्ति अपने दैनिक जीवन के सभी काम कर सकता है। यह तकनीक उन प्रोफेशनल लोगों के लिए बेहतर तकनीक है, जो अपना करियर आर्मी, नेवी, पुलिस, व एयरफ़ोर्स में बनाना चाहते हैं I
पंजाब के पटियाला जिले से आए विक्रम (आई टी प्रोफेशनल) ने बताया कि मैं कुछ पंद्रह सोलह सालों से स्पेक्स यूज़ करता था। मुझे स्पेक्स वियर करना बिलकुल भी पसंद नहीं था, मैने इंटरनेट पर काफी हॉस्पिटल के बारे में सर्च किया। मुझे बंसल आई हॉस्पिटल के रिव्यू सबसे अच्छे लगें। मेरे दोस्तों ने भी इसी हॉस्पिटल को रेकमेंड किया I यहाँ आने पर डॉ आशीष बंसल जी से मिला। उन्होंने मुझे सिल्क तकनीक के बारे में बतायाI मैने सिल्क से ऑपरेट करवाय I मैं ऑपरेशन के बाद बहुत खुश हूँ, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरा भी चश्मा हट सकता है I मैं डॉ आशीष बंसल जी का दिल से धन्यवाद करना चाहता हूँ और मैं सभी को रेकमेंड करूंगा कि यहां पर आओ और सिल्क जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी का लाभ उठाए I यहां के डॉक्टर्स ने कई हज़ारों लोगों को चश्मे और आंखों की अन्य बीमारियों से निजात दिलाया है। यह हॉस्पिटल पिछले 37 सालों से अपनी सर्वश्रेष्ठ सेवाओं के कारण पूरे उत्तर भारत में प्रसिद्ध है। ईसीएचएस, सीजीएच, हरियाणा सरकार, पंजाब सरकार, हिमाचल सरकार, आयुष्मान भारत व सभी बीमा कंपनियों के पेनल पर भी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)