Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 01 Oct, 2023 06:17 PM

गेल की पूर्व स्वतंत्र निदेशक और भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती बंतो कटारिया ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में लाए गए “महिला आरक्षण बिल” यानी नारी शक्ति वंदन अधिनियम को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी से मंजूरी...
चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): गेल की पूर्व स्वतंत्र निदेशक और भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती बंतो कटारिया ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में लाए गए “महिला आरक्षण बिल” यानी नारी शक्ति वंदन अधिनियम को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी से मंजूरी मिल गई है अब यह अधिनियम कानून बन गया हैI
बंतो कटारिया ने “महिला आरक्षण बिल” की बधाई देते हुए बताया की विधेयक को 20 सितंबर को लोकसभा और 21 सितंबर को राज्यसभा से पारित किया गया था इसके बाद इसे राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा गया, ताकि वह कानून बन सके और इस शुक्रवार 29 सितंबर की तारीख इस बिल के लिए कानून बनने की तारीख साबित हुई है। कानून के लागू होने पर लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा।
बंतो कटारिया ने बताया कि केंद्र सरकार ने महिला आरक्षण को 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' के नाम से लोकसभा में पेश किया था. लोकसभा में इस बिल के पक्ष में 454 वोट पड़े थे दो सांसदों ने इसका विरोध किया था. लेकिन राज्यसभा में इस बिल का किसी ने विरोध नहीं किया. वोटिंग के दौरान राज्यसभा में 214 सांसद मौजूद थे और सभी ने बिल के पक्ष में वोट दिया और इस तरह दोनों सदनों में बिल सर्वसम्मति से पास हुआ।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 73वां जन्मदिन से 2 अक्टूबर तक प्रदेशभर में चलने वाले, 'सेवा पखवाड़ा' के तहत विभिन्न कार्यक्रम गाँव व् शहरी क्षेत्रो में आयोजित किए जा रहे हैं जिनमें सरकार की विभिन्न उपलब्धियों के साथ लोगों तक पहुंच बनाना और रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान और स्वास्थ्य शिविर जैसी कल्याणकरी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)