Edited By Deepak Kumar, Updated: 12 Aug, 2025 12:47 PM

बहादुरगढ़ में सराय गांव के पास ओमैक्स के फ्लैट्स में रह रहे पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी।
बहादुरगढ़ (प्रवीन कुमार धनखड़): बहादुरगढ़ में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। दरअसल, सराय गांव के पास ओमैक्स के फ्लैट्स में रह रहे पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सराय गांव के पास ओमैक्स के फ्लैट्स में रह रहे पति और पत्नी में आए दिन घरेलू कलह होता रहता था, जिसके चलते दोनों ने परिवार से अलग रहना शुरू कर दिया था। मृतका अनुपम पति के चरित्र पर शक करती थी। इसके कारण आए दिन घर में कलह होता रहता था। इससे तंग आकर पति अनुभव ने अपनी पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी। बता दें दोनों की करीबन 5 माह पहले ही शादी हुई थी और मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के रहने वाले हैं।
मामले की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)