जींद के गोदाम में लगी भीषण आग, अगर समय रहते दमकल विभाग की गाड़ियां नहीं पहुंचती तो...

Edited By Manisha rana, Updated: 30 Dec, 2024 08:02 AM

huge fire broke out in a warehouse in jind

जींद जिले के नेशनल हाईवे नरवाना उकलाना रोड फाटक के पास गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि आग की लपटें आसमान में दूर-दूर तक दिखाई देने लगी।

नरवाना (गुलशन चावला) : जींद जिले के नेशनल हाईवे नरवाना उकलाना रोड फाटक के पास गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि आग की लपटें आसमान में दूर-दूर तक दिखाई देने लगी। आग की सूचना मिलते ही नरवाना व उचाना से दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गोदाम में आग लगने के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। यहां मौजूद लोगों ने कहा कि गोदाम में ज्वलनशील डीजल जैसे ड्रम रखे थे व इसके अलावा अन्य सामान भी था। फिलहाल आग लगने के कारणों व गोदाम किसका था इसका पता नहीं चल पाया है।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण इस गोदाम में आग लगी है, जिसके बाद गोदाम में रखा सब कुछ जलकर राख हो गया। दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया लेकिन गोदाम किसका है ये नहीं पता चल सका। वहीं लोग जान बचाने के लिए अपने घर से सिलेंडर व बच्चों को लेकर दूर चले गए कि कहीं आग की लपटें उनके घरों में न फैल जाए। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)    

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!