Edited By Manisha rana, Updated: 19 Dec, 2024 10:48 AM
बहादुरगढ शहर के पुराना नजफगढ़ रोड स्थित मधु गन हाउस में भीषण आग के साथ ब्लास्ट हो गया। इस दौरान आग और ब्लास्ट की चपेट में आए गन हाउस संचालक की मौत हो गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : बहादुरगढ शहर के पुराना नजफगढ़ रोड स्थित मधु गन हाउस में भीषण आग के साथ ब्लास्ट हो गया। इस दौरान आग और ब्लास्ट की चपेट में आए गन हाउस संचालक की मौत हो गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना शहर पुलिस और फायरब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
धमाके में दुकान के उड़े परखच्चे
जानकारी के मुताबिक गन हाउस मालिक शहर के आर्य नगर निवासी प्रदीप पुत्र सतवीर बुधवार रात को हिसार से गोलियां लेकर बहादुरगढ़ पहुंचा था। उस दौरान उसकी पत्नी व बेटा भी साथ था। प्रदीप ने गाड़ी बाहर खड़ी कर दी और वह खुद गोलियां रखने के लिए अंदर गन हाउस में चला गया। उसकी पत्नी व बेटा बाहर इंतजार करने लगे। अचानक दुकान में आग लगी और ब्लास्ट हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि पूरी दुकान के परखच्चे उड़ गए। आसपास की दुकानों को भी नुकसान हुआ है। इस ब्लास्ट में प्रदीप भी चपेट में आ गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पास ही मौके पर खड़ी पुलिस की ईआरवी टीम के साथ मिलकर प्रदीप को उसकी पत्नी व बेटे ने तुरंत शहर के ब्रह्मशक्ति अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
थाना प्रभारी हरेश कुमार ने बताया कि प्रदीप हिसार से रोत को गलियां लेकर आया था। वह दुकान के अंदर रखने गया था। अचानक आग लगी और ब्लास्ट भी हो गया। यह सब इतनी तेजी से हुआ कि प्रदीप बाहर नहीं निकल सका और ब्लास्ट व आग की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। फिलहाल आग लगने व ब्लास्ट के कारणों का पता नहीं चल सका है। पहले आग लगी या फिर ब्लास्ट हुआ, इसका भी पता नहीं चल सका है। एफएसएल की टीम के आने व जांच के बाद ही कुछ पता चल सकेगा। गन हाउस में भारी मात्रा में हथियार होने की वजह से पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर तैनात है। मामले की जांच की जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)