HTET : इस तारीख से शुरू होगी अभ्यर्थियों की बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन, जानिए पूरी डिटेल

Edited By Isha, Updated: 30 May, 2024 04:55 PM

htet biometric verification of candidates will start

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2023 (HTET) का आयोजन 02 व 03 दिसम्बर, 2023 को करवाया गया था। परीक्षा परिणाम 18 दिसम्बर को घोषित किया जा चुका है।

चंडीगढ़ः हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2023 (HTET) का आयोजन 02 व 03 दिसम्बर, 2023 को करवाया गया था। परीक्षा परिणाम 18 दिसम्बर को घोषित किया जा चुका है।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ० वी.पी. यादव ने बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा 24 दिसम्बर, 2023 को लेवल-2 के कुल 1308 अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम RLV(Result late due to verification) घोषित किया गया था। इन अभ्यर्थियों को 1 से 7 जनवरी, 17 से 19 जनवरी तथा 19 से 21 फरवरी, 2024 तक बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन के तीन अवसर दिए गए थे। तीसरे अवसर में अनुपस्थित रहे 65 अभ्यर्थियों की सूची बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपलोड कर दी गई है।

ऐसे अभ्यर्थी 19 से 21 जून, 2024 तक शिक्षा बोर्ड मुख्यालय, भिवानी में उपस्थित होकर निर्धारित शुल्क 10000/-रूपये जमा करवाकर अपनी बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त जो अभ्यर्थी 17 व 18 एवं 21 व 22 दिसम्बर, 2023 तथा 01 से 07 एवं 17 से 19 जनवरी व 19 से 21 फरवरी, 2024 तक दिए गए पांच अवसरों में बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन की प्रक्रिया के दौरान अनुपस्थित रहे, ऐसे 556 अभ्यर्थियों की सूची भी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। ऐसे अभ्यर्थी भी 19 से 21 जून, 2024 तक शिक्षा बोर्ड मुख्यालय, भिवानी में उपस्थित होकर निर्धारित शुल्क 10000/-रूपये जमा करवाकर अपनी बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

उन्होंने आगे बताया कि बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन के लिए अभ्यर्थी द्वारा अपना फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र तथा मूल प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) लेकर आना अनिवार्य होगा। इन अभ्यर्थियों को इनके ऑनलाइन आवेदन के समय दिए गए मोबाइल नम्बर पर इस बारे संदेश भेजे जा रहे हैं। बोर्ड वेबसाइट एवं वॉट्सअप एपीआई पर उपलब्ध 65 व 556 अभ्यर्थियों की सूची में से जो अभ्यर्थी इन तिथियों में यह प्रक्रिया पूर्ण नहीं करते हैं, उनका परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!