Edited By Yakeen Kumar, Updated: 28 Sep, 2025 06:08 PM

पानीपत में जीटी रोड पर समालखा फ्लाईओवर के ऊपर शुक्रवार देर रात हुए सड़क हादसे में पत्थर से भरे कैंटर के चालक की में मौत हो गई।
पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत में जीटी रोड पर समालखा फ्लाईओवर के ऊपर शुक्रवार देर रात हुए सड़क हादसे में पत्थर से भरे कैंटर के चालक की में मौत हो गई। मृतक की पहचान 32 वर्षीय मुकेश के रूप में हुई है। पुलिस ने राहगीरों के मदद से घायल कैंटर चालक को बाहर निकाला। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में युवक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार रात करीब 2 बजे नेशनल हाईवे-44 पर सामान्य अस्पताल के सामने फ्लाईओवर के ऊपर प्लास्टिक पाइप से भरा एक कैंटर खराब हो गया। उसका अगला टायर फटने के बाद चालक ने बिना इंडिकेटर जलाए वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर दिया। इसी दौरान पत्थर लदा कैंटर पानीपत से फरीदाबाद की ओर तेज रफ्तार में पीछे से उस गाड़ी से टकरा गया।
केबिन फंस गया चालक

यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पत्थर वाले कैंटर का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक मुकेश केबिन में फंस गया। मौके पर पहुंची पुलिस और राहगीरों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला और सामान्य अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जीटी रोड पर लगा लंबा जाम
इस भीषण हादसे के बाद जीटी रोड पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने तुरंत गाड़ियों को साइड में कराकर ट्रैफिक सुचारू करवाया। जांच अधिकारी एएसआई सतपाल ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)