Edited By Deepak Kumar, Updated: 30 Oct, 2025 08:57 AM

करनाल जिले के असंध क्षेत्र से हनीट्रैप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने 5 लाख रुपये की मांग करने के आरोप में एक माँ-बेटी को गिरफ्तार किया है।
करनाल: करनाल जिले के असंध क्षेत्र से हनीट्रैप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने 5 लाख रुपये की मांग करने के आरोप में एक माँ-बेटी को गिरफ्तार किया है। युवती को पुलिस ने ₹20,000 लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
फार्मासिस्ट से वसूली की कोशिश
डीएसपी असंध गोरखपाल राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शिकायत एक फार्मासिस्ट सुनील द्वारा दर्ज कराई गई थी। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता की दुकान पर तीन लड़कियाँ काम करती थीं, जिनमें से एक युवती करीब एक महीने पहले ही वहां नौकरी पर लगी थी। डीएसपी राणा ने बताया कि लगभग 15–20 दिन काम करने के बाद युवती ने फार्मासिस्ट पर रेप का आरोप लगाने की धमकी दी और पाँच लाख रुपये की मांग करने लगी। इसके बाद उसकी माँ ने भी फोन करके पैसे न देने पर मामला दर्ज कराने की धमकी दी।
रेड के दौरान हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता ने सभी बातचीत और सबूत एकत्रित कर लिए थे। उसी के आधार पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस टीम ने रेड की और युवती को 20,000 रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसकी माँ को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
30,000 रुपये पहले ही भेज चुका था पीड़ित
डीएसपी राणा ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता पहले ही 30,000 रुपये उनके खाते में ट्रांसफर कर चुका था। आज जब 20,000 रुपये नकद देने गया तो पुलिस ने मौके पर कार्रवाई की। उन्होंने जनता से अपील की कि इस तरह के हनीट्रैप और ब्लैकमेलिंग के मामलों में किसी भी व्यक्ति को डरने की जरूरत नहीं है। ऐसे मामलों में तुरंत पुलिस को सूचना दें ताकि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।