Haryana Top: गृह मंत्री अनिल विज का आज अंबाला छावनी में लगेगा जनता दरबार, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें

Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 01 Jul, 2023 07:17 AM

home minister anil vij s public court will be held in ambala cantonment today

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का जनता दरबार आज अंबाला छावनी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में लगेगा।

डेस्क: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का जनता दरबार आज अंबाला छावनी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में लगेगा। इस दौरान वह जनता दरबार में दोपहर केवल एक बजे तक पहुंचने वाले फरियादियों की समस्याओं को सुनेंगे।

सोशल मीडिया पर PM मोदी को दी जान से मारने की धमकी, युवक ने खुद को बताया हरियाणा का बदमाश 

पीएम नरेंद्र मोदी को गोली मारने की धमकी देने के एक वायरल वीडियो के आधार पर हरियाणा के सोनीपत में मामला दर्ज किया गया है। युवक सोनीपत के गांव मोहाना का बताया जा रहा है।  

सोहना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, टोनी मर्डर मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार 

सोहना सदर थाना पुलिस ने खेड़ला गांव निवासी टोनी मर्डर मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से दो आरोपी मृतक युवक के गांव खेड़ला के बताए जा रहे है। वहीं एक आरोपी खेड़ला गांव के साथ लगने वाले दमदमा गांव का बताया जा रहा है।  

राहुल गांधी के मणिपुर दौरे पर मंत्री विज ने उठाए सवाल, कहा- 2 माह बाद कांग्रेस को मणिपुर की याद क्यों आई 

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया है। गृहमंत्री ने कहा कि “कांग्रेस पार्टी को दो माह बाद मणिपुर की याद क्यों आई, खराब माहौल के बावजूद राहुल गांधी वहां क्यों और क्या करने गए”। 

जलभराव को लेकर विधायक समेत मेयर और पार्षद धरने पर बैठे, जल्द समाधान नहीं हुआ भूख हड़ताल की दी चेतावनी 

सोनीपत नगर परिषद को भंग कर नगर निगम बनाया गया था,जिससे जनता को सभी तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जा सके, लेकिन नगर निगम बनाने के बाद सोनीपत वासियों की समस्याएं घटने की वजह बढ़ गई है।  

 हरियाणा पुलिस के कांस्टेबल संदीप धनखड़ ने बनाई इलेक्ट्रिक साइकिल, पढ़िए क्या है इसकी खासियत 

हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के पद पर नियुक्त संदीप धनखड़ ने एक इलेक्ट्रिक साइकिल बनाई है। यह साइकिल मात्र 20 रुपये से कम खर्च पर 150 किलोमीटर की दूरी तय कर रही है। तीन घंटे के अंदर साइकिल चार्ज हो जाती है और यह तीन यूनिट बिजली लेती है। 

हरियाणा: IMD ने जताई थी येलो अलर्ट की संभावना, लेकिन कई जिलों में बिना बरसे निकले बादल 

हरियाणा में आय मौनसून बिन बरसे ही निकल गए। प्रदेश में बूंदाबांदी के चलते रात के तापमान में औसत 1.1 डिग्री की कमी आयी है। फिलहाल अधिकतर जिलों में धूप निकली है और आसमान पर हल्के बादल भी छाए हैं। मानसूनी सीजन में कई जिलों के लोग अच्छी बारिश को तरस गए हैं। 

खेल मंत्रालय ने Bajrang और Vinesh की मांग को किया स्‍वीकार, विदेश में ट्रेनिंग करेंगे दोनों पहलवान 

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया को बड़ी राहत मिली है। खेल मंत्रालय ने दोनों को विदेश में जाकर ट्रेनिंग करने की स्वीकृति दे दी है।  

यहां बकरे की कुर्बानी नहीं, खीर और सेवइयां बांटकर मनाते है "बकरीद", मौलवी बोले- दुरुस्त है ये परंपरा 

बकरीद का पर्व इस्लाम धर्म के मानने वालों में कुर्बानी के त्योहार के रूप में माना जाता है। लेकिन, हरियाणा के झज्जर शहर और आसपास के गांवों में रहने वाले मुस्लिम परिवार इस त्योहार को बकरे की कुर्बानी देकर नहीं, बल्कि खीर और सेवइयां बांटकर मनाते हैं।  

हरियाणा: अब इन जिलों में नजर नहीं आएंगे तोंद वाले पुलिसकर्मी, फिट पुलिसवाले ही संभालेंगे जिम्मेदारी 

करनाल रेंज के आईजी ने कैथल, करनाल और पानीपत के एसपी को ज्यादा वजन और तोंद वाले पुलिसकर्मियों को चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं।  उनका कहना है कि  अब थाने-चौकियों में अब ज्यादा वजन और तोंद वाले पुलिसकर्मी नजर नहीं आएंगे।  

यमुनानगर के मीरा बाजार में दुकान में लगी भीषण आग, दुकानदार को हुआ लाखों रुपए का नुकसान

यमुनानगर जिले में देर रात मीरा बाजार में दुकान में आग लग गई। दुकान में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण साफ नहीं हो पाया है लेकिन दुकानदार को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।  

                      (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!