Edited By Manisha rana, Updated: 26 Dec, 2024 01:29 PM
बहादुरगढ़ में होमगार्ड के जवान द्वारा एडवोकेट के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। मामूली-सी बात को लेकर होमगार्ड के जवान ने एडवोकेट के सिर में डंडा मार दिया।
बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : बहादुरगढ़ में होमगार्ड के जवान द्वारा एडवोकेट के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। मामूली-सी बात को लेकर होमगार्ड के जवान ने एडवोकेट के सिर में डंडा मार दिया। जिसके बाद एडवोकेट सुनील को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना से बहादुरगढ़ के वकीलों में भारी रोष है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की।
जानकारी के मुताबिक मारपीट का यह मामला शहर के रेलवे रोड पर हुआ है। एडवोकेट सुनील कुमार ने बताया कि वह अपनी बेटी को ट्यूशन से घर ले जा रहा था। वह रास्ते में कुछ सामान खरीदने के लिए रुका था। उसी वक्त मोटरसाइकिल हटाने को लेकर होमगार्ड के जवान के साथ एडवोकेट की कहासुनी हो गई और यह मामूली कहासुनी हाथापाई में बदल गई। इसके बाद होमगार्ड के जवान ने एडवोकेट को कानून सीखने की बात कह कर डंडे से एडवोकेट पर हमला कर दिया।
बता दें कि बहादुरगढ़ बार एसोसिएशन के प्रधान सत्यवान राठी ने आरोपी होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की है। वहीं इस संबंध में जब पुलिस के आला अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से साफ मना कर दिया। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में आरोपी के खिलाफ क्या एक्शन लेती है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)