Edited By Deepak Kumar, Updated: 22 May, 2025 06:39 PM

हिसार में प्राइमरी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया। इसको लेकर जिला उपायुक्त ने आदेश दिए। जारी आदेशों के तहत सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के समय में 31 मई तक परिवर्तन किया गया है।
डेस्कः हिसार में गर्मी का सितम जारी है। इसके चलते जिले में प्राइमरी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया। इसको लेकर जिला उपायुक्त ने आदेश दिए। जारी आदेशों के तहत सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के समय में 31 मई तक परिवर्तन किया गया है।
आदेश के अनुसार कक्षा पहली से 5वीं तक के बच्चों के स्कूल सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक लगेंगे। इसके अलावा अध्यापकों को 7 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक किया गया है। इस बारे में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी निर्मल दहिया ने सभी स्कूलों को सूचना जारी की है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)