23 मार्च को हिसार में 51 कन्याओं का कराया जाएगा सामूहिक विवाह, इन संगठन ने उठाया ये बड़ा कदम

Edited By Deepak Kumar, Updated: 17 Jan, 2025 06:18 PM

hisar 51 girls will be married in mass ceremony on march 23

हरियाणा अग्रवाल विकास संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि 23 मार्च को अग्रसेन भवन में संगठन की ओर से जरूरतमंद 51 कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जाएगा।

हिसार (विनोद सैनी): हरियाणा अग्रवाल विकास संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष और हरियाणा कंफेड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में अग्रसेन भवन में समाज के प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जरूरतमंद युवक-युवतियों की शादी करवाने पर चर्चा की गई।

बजरंग गर्ग ने बैठक के उपरांत आयोजित पत्रकार वार्ता में घोषणा की कि 23 मार्च को अग्रसेन भवन में संगठन की ओर से जरूरतमंद 51 कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जाएगा। समारोह में गाजे-बाजे के साथ शहर में भव्य बारात निकाली जाएगी और विवाह हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार संपन्न होगा। उन्होंने कहा कि संगठन का यह प्रयास समाज में जरूरतमंद परिवारों के लिए एक नई प्रेरणा बनेगा।

विवाह समारोह में दिया जाएगा जरूरत का हर सामान

सामूहिक विवाह के अंतर्गत हर जोड़े को जरूरत का हर सामान प्रदान किया जाएगा, जिसमें घरेलू जरूरत का सामान जैसे डबल बैंड, गद्दे, चादर, स्टील अलमारी, संदूक, चार कुर्सी, मेज, कुलर, 31 पीस बर्तन, प्रैस, एलईडी, घड़ियां (लेडीज और जेंट्स), दीवार घड़ी। आभूषणों में चांदी की पाजेब, अंगूठी, चुटकी, चैन और लोकेट। वस्त्रों में  11 पीस लेडीज सूट, 11 पीस जेंट्स सूट, कम्बल, सफारी सूट, लहंगा चुन्नी। अन्य सामग्री में मेकअप का सामान, सूट केस, मिठाई इत्यादि शामिल हैं।

प्रमुख समाजसेवियों का योगदान

इस कार्यक्रम में 51 कन्याओं का कन्यादान शहर के प्रमुख समाज सेवियों द्वारा किया जाएगा। समारोह में प्रदेश भर से समाज के हजारों लोग अपने परिवारों सहित शामिल होंगे।

समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्गों के लिए प्रभावशाली माध्यम

बजरंग गर्ग ने कहा कि सामूहिक विवाह आयोजन एक सामाजिक कार्य है और यह समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्गों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रभावशाली माध्यम भी है। यह कार्य आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों की बेटियों को गरिमा और सम्मान के साथ विवाह का अवसर प्रदान करती है। श्री गर्ग ने कहा कि गरीब परिवारों के लिए विवाह का खर्च उठाना एक बड़ी चुनौती होती है। सामूहिक विवाह में शादी का खर्च साझा करने और दहेज जैसी सामाजिक कुरीतियों से बचने का अवसर मिलता है। इसके साथ-साथ सामूहिक विवाह जाति, धर्म और वर्ग के भेदभाव से ऊपर उठकर समाज में समानता और भाईचारे का संदेश देता है। बजरंग गर्ग ने कहा कि संगठन द्वारा समय-समय पर देश व प्रदेश में परिचय सम्मेलन करवाएं जा रहे है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!