गुजरात में रनवे पर उतरते समय हेलीकाप्टर क्रैश, हरियाणा के नाविक समेत दो पायलटों की मौत

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 06 Jan, 2025 08:14 PM

helicopter crashes while landing on runway in gujarat three killed

गुजरात के पोरबंदर में रविवार को भारतीय तटरक्षक बल का एक एडवांस्ड लाइट हेलीकाप्टर (ALH) रनवे पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें सवार दो पायलटों और एक नाविक की मौत हो गई।

डेस्क टीम : गुजरात के पोरबंदर में रविवार को भारतीय तटरक्षक बल का एक एडवांस्ड लाइट हेलीकाप्टर (ALH) रनवे पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें सवार दो पायलटों और एक नाविक की मौत हो गई। जिनमें एक नाविक हरियाणा के झज्जर का रहना वाला था। मृतक नाविक की पहचान मनोज प्रधान के रूप में हुई है। 

जानकारी के अनुसार मनोज प्रधान झज्जर जिले के गांव मुंडाहेड़ा के रहने वाले थे। पिता रणबीर सिंह व बड़े भाई को छोड़कर मनोज की मौत की सूचना परिवार के अन्य सदस्यों को नहीं दी गईं। मनोज का एक छोटा बेटा भी है। 

पोरबंदर के पुलिस अधीक्षक भागीरथ जडेजा ने बताया कि रविवार दोपहर गुजरात के पोरबंदर हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें चालक दल के तीन सदस्यों की मौत हो गई। इसमें दो पायलट और एक नाविक सवार थे। हालांकि तीनों को हेलीकाप्टर से निकाल कर अस्पताल भेज दिया गया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!