Edited By Yakeen Kumar, Updated: 06 Jan, 2025 08:14 PM
गुजरात के पोरबंदर में रविवार को भारतीय तटरक्षक बल का एक एडवांस्ड लाइट हेलीकाप्टर (ALH) रनवे पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें सवार दो पायलटों और एक नाविक की मौत हो गई।
डेस्क टीम : गुजरात के पोरबंदर में रविवार को भारतीय तटरक्षक बल का एक एडवांस्ड लाइट हेलीकाप्टर (ALH) रनवे पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें सवार दो पायलटों और एक नाविक की मौत हो गई। जिनमें एक नाविक हरियाणा के झज्जर का रहना वाला था। मृतक नाविक की पहचान मनोज प्रधान के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार मनोज प्रधान झज्जर जिले के गांव मुंडाहेड़ा के रहने वाले थे। पिता रणबीर सिंह व बड़े भाई को छोड़कर मनोज की मौत की सूचना परिवार के अन्य सदस्यों को नहीं दी गईं। मनोज का एक छोटा बेटा भी है।
पोरबंदर के पुलिस अधीक्षक भागीरथ जडेजा ने बताया कि रविवार दोपहर गुजरात के पोरबंदर हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें चालक दल के तीन सदस्यों की मौत हो गई। इसमें दो पायलट और एक नाविक सवार थे। हालांकि तीनों को हेलीकाप्टर से निकाल कर अस्पताल भेज दिया गया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)