हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं का होगा विस्तार, अस्पतालों में खाली पदों को जल्द भरेगी सरकार

Edited By Manisha rana, Updated: 29 Mar, 2025 02:40 PM

health services will be expanded in haryana

हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने दावा किया कि आगामी वित्त वर्ष के दौरान हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया जाएगा।

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने दावा किया कि आगामी वित्त वर्ष के दौरान हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया जाएगा। जहां सिविल अस्पतालों में खाली पदों को भरा जाएगा। वहीं सिविल अस्पतालों में सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। साथ ही आरती राव ने गन कल्चर के गानों पर रोक लगाने के नायब सैनी सरकार के फैसले का स्वागत भी किया है।

दरअसल स्वास्थ्य मंत्री आरती राव चरखी दादरी में विधायक सुनील सांगवान के निवास पर पहुंची और परिजनों से मुलाकात करते हुए पिछले दिनों उनके पिता व पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के निधन पर शोक प्रकट किया। मंत्री आरती राव ने इस दौरान विभिन्न गांवों से आए पंचायत प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की। ग्राम पंचायतों द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर मंत्री को मांग पत्र भी सौंपे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए आरती राव ने कहा कि आगामी वित वर्ष में हरियाणा के सिविल अस्पतालों में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे। वहीं गन कल्चर के गानों पर रोक लगाने के नायब सैनी सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि हथियार सिर्फ व्यक्ति की हिफाजत रखने के लिए है ना कि इसको बढ़ावा देने के लिए। अपराधिक वायलेंस बढ़ने से समाज में गलत संदेश जाता है, ऐसा नहीं होना चाहिए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!