Edited By Mohammad Kumail, Updated: 02 Apr, 2023 06:25 PM

श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय के श्रीकृष्णा राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज व अस्पताल में 7 अप्रैल को नि:शुल्क बोन मिनरल डेंसिटी जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।
कुरुक्षेत्र: श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय के श्रीकृष्णा राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज व अस्पताल में 7 अप्रैल को नि:शुल्क बोन मिनरल डेंसिटी जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर माह के पहले शुक्रवार को शल्य तंत्र विभाग के ओपीडी कमरा नंबर 14 में लगातार 6 माह तक चलेगा। शिविर की शुरुआत सुबह 9 बजे से होगी और 2 बजे तक चलेगी।
हड्डी रोग से संबंधित शिविर में होंगी कई जांचे
श्रीकृष्णा राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. देवेंद्र खुराना ने जानकारी दी कि बोन मिनरल डेंसिटी टेस्ट (बीएनडी) अक्सर ऑस्टियोपोरोसिस जैसे हड्डी संबंधी रोग का पता लगाने के लिए किया जाता है। यह सुरक्षित, दर्द रहित और जल्दी होने वाला टेस्ट है। इसके माध्यम से हड्डियों की मजबूती को मापा जाता है। ऐसे मरीज जो लंबे समय से पीठ व कमर के निचले हिस्से के दर्द से परेशान हैं उनके लिए यह शिविर लगाया जा रहा है। शिविर में डेक्सा मशीन की मदद से हड्डियों का घनत्व जांचा जाएगा, जिससे हड्डियों में मौजूद कैल्शियम व अन्य मिनरल्सों की जानकारी मिलेगी। वहीं उन्होंने बताया कि 50 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, कम आयु में गर्भाशय निकलवा चुकी महिलाओं, अक्सर शरीर की हड्डियों में दर्द, जोड़ों में दर्द,पीठ में दर्द और जल्द ही थकान होने लगती है। ऐसे मरीजों को विशेषज्ञ डॉक्टर बोन डेंसिटी टेस्ट कराने की सलाह देते हैं।
सस्ती व फ्री स्वास्थ्य सेवाओं जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य
श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि आयुष विश्वविद्यालय का उद्देश्य सस्ती व नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाना है। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। वहीं समय-समय पर विश्वविद्यालय द्वारा स्वास्थ्य कैंप के आयोजन के साथ ही स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जाते हैं। उसी दिशा में यह एक और कदम समाज सेवा में बढ़ाया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)