Edited By Saurabh Pal, Updated: 07 Jul, 2023 03:58 PM
सेवा, स्नेह व सद्भाव के क्षेत्र में हमेशा अग्रणी रहीं पंजाब केसरी समूह द्वारा स्वर्गीय स्वदेश चोपड़ा की 8वीं पुण्यतिथि पर हरियाणा के विभिन्न जिलों में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
डेस्कः सेवा, स्नेह व सद्भाव के क्षेत्र में हमेशा अग्रणी रहीं पंजाब केसरी समूह द्वारा स्वर्गीय स्वदेश चोपड़ा की 8वीं पुण्यतिथि पर हरियाणा के विभिन्न जिलों में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। पंजाब केसरी समूह द्वारा आयोजित इन निःशुल्क मेडिकल कैंपों में पंजाब केसरी यमुनानगर समूह के सभी सहयोगियों ने स्वर्गीय सुदेश चौपड़ा की पुण्यतिथि श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजलि अर्पित कर मेडिकल कैंप की शुरुआत की गई। इन मेडिकल कैंपों सभी बीमारियों की निःशुल्क जांच के साथ दवाइयां भी वितरित की गईं।
यमुनानगर(समित ओबेरॉय/ सुरेंद्र मेहता): अग्रवाल अस्पताल में आयोजित पंजाब केसरी समूह द्वारा मेडिकल कैंप में वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमन त्यागी बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। इस दौरान रमन त्यागी, अग्रवाल अस्पताल के डॉ अनिल अग्रवाल और पंजाब केसरी यमुनानगर समूह के सभी सहयोगियों द्वारा स्वर्गीय सुदेश चौपड़ा को श्रद्धांजलि व पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद मेडिकल कैंप की शुरुआत की गई। इस मेडिकल कैंप में जहां सभी बीमारियों की निशुल्क जांच की गई तो वहीं निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं।
इस दौरान पंजाब केसरी यमुनानगर के इंचार्ज शरणदीप सिंह ने बताया कि पंजाब केसरी समूह की निर्देशिका स्वर्गीय स्वादेश चोपड़ा जी पुण्यतिथि पर मेडिकल कैंप लगाया गया है। हमेशा से ही उन्होंने समाज सेवा में अपना योगदान दिया। वैसे तो हर वर्ष उनकी पुण्यतिथि पर कभी रक्तदान शिविर तो कभी मेडिकल कैंप आयोजित किए जाते हैं, लेकिन पिछले 3 वर्षों से कोरोना की वजह से हम मेडिकल कैंप नहीं लगा पा रहे थे। 3 वर्षों बाद यह कैंप लगा है और बहुत अच्छा इसका रिस्पॉन्स हमें मिला है।

कुरुक्षेत्र(रणदीप रोर): जिले के वर्धा मेडिलकल अस्पताल में पंजाब केसरी समूह की निदेशिका स्वर्गीय स्वदेश चौपड़ा की पुण्यतिथि चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान यहां स्वर्गीय स्वदेश चौपड़ा के चित्र पर उपस्थित लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं इस मेडिलक कैंप में सांसद नायब सैनी, कुरूक्षेत्र विकास प्रधिकरण के मानद सचिव उपेंद्र सिंघल, समाजसेवी संदीप गर्ग व वर्धा अस्पताल के डॉक्टर मंनिदर सिंह ने मेडिकल में पहुंच कर स्वदेश चौपड़ा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। इस कैंप में आए क्षेत्र सैकड़ों लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श लिया।

फ़रीदाबाद(अनिल राठी): के सिध्दाता आश्रम में पंजाब केसरी समूह की निदेशिका स्वदेश चौपड़ा की 8वीं पुण्यतिथि पर निःशुल्क मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों ने भाग लिया और सैकड़ों मरीजों का चेकअप कर उन्हें निशुल्क दवाइयां दी गईं। कार्यक्रम का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने किया। इस अवसर पर फ़रीदाबाद पंजाब केसरी की टीम के इलावा विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौके मौजूद रहे। इस कैंप में जहां मरीजों का चेकअप किया गया, वहीं उन्हें निःशुल्क दवाइयां भी दी गई। कैंप में यमुनानगर के साथ-साथ आसपास लगते इलाकों से भी भारी संख्या में मरीज आए। जिन्होंने इस कैंप का भरपूर लाभ उठाया लोगों ने इसके लिए पंजाब केसरी ग्रुप का धन्यवाद किया।

हिसार(विनोद सैनी): सेवा, स्नेह व सद्भाव की प्रतिमा स्व. स्वदेश चोपड़ा की 8वीं पुण्य तिथि पर पंजाब केसरी समूह की ओर से न्यू ऋषि नगर स्थित भारत विकास परिषद द्वारा संचालित दिव्यांग पुनर्वास एवं स्वास्थ्य केंद्र में निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में नगर निगम के मेयर गौतम सरदाना, सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी मानी, टीनू जैन सहित अनेक गणमान्य पहुंचे।

कैंप में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. पी.के. सिंह, ओपट्रोमैट्रिक्स विकास सहारण, सामान्य एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपिका गोस्वामी, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. साहिल बजाज, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. करिश्मा सोनी, आर्टिफिशियल लिम्बस इंचार्ज डॉ. गीतांजलि व टैक्नीशियन प्रदीप कुमार व खुशहाल जीवन जीने हेतु लाईफ काउंसलर सत्यपाल अग्रवाल ने रोगियों का निरीक्षण किया व उचित परामर्श के साथ-साथ दवाईयां भी निःशुल्क प्रदान की।
सिरसा (सतनाम सिंह) : पंजाब केसरी समूह द्वारा पद्मश्री विजय चौपड़ा की धर्म पत्नी स्व. स्वदेश चोपड़ा की 8वीं पुण्यतिथि पर सिरसा के खुराना हॉस्पिटल में मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ सिरसा के डिप्टी कमिश्नर पार्थ गुप्ता ने रीबन काट कर किया। वहीं उन्होंने स्व. स्वदेश चोपड़ा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस शिविर में लगभग 160 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें दवाइयां निःशुल्क वितरित की गईं। कैम्प का आयोजन पंजाब केसरी समूह द्वारा किया गया। इस दौरान सिरसा टीम व हिसार ज़ोन प्रभारी संजय अरोड़ा व मौते पर मौजूद सामाजिक संस्थाओं व राजनीति से जुड़े लोगों ने इस स्वास्थ्य जांच शिविर की प्रसंशा की
कैथल(जयपाल रसूलपुर): पंजाब केसरी समूह की तरफ से आज कैथल में स्वर्गीय स्वदेश चोपड़ा की पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य जांच शिवर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों के स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच की गई। कैथल के अद्वैत स्वरूप आश्रम में भी एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कैथल के एसडीएम संजय कुमार ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और शिविर का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में एसडीएम ने कहा कि देश को आजादी से पहले या बाद में जब भी जरूरत पड़ी तब तब पंजाब केसरी समूह ने अपने कदम आगे बढ़ाकर देश को आगे ले जाने के लिए काम किया है। पंजाब केसरी समूह पत्रकारिता के साथ-साथ अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करके खुद को आम समाज से जोड़ने के लिए एक बेहतरीन कार्य कर रहा है। भविष्य में भी इसी तरह की उम्मीद समूह से रहेगी।
फतेहाबाद( रमेश भट्ट): में सद्भावना हॉस्पिटल में शुक्रवार क एक मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। ये स्वास्थ्य जांच कैंप स्वर्गीय स्वदेश चोपड़ा की आठवीं पुण्यतिथि पर पंजाब केसरी समूह द्वारा आयोजित किया गया।
जिसमें विभिन्ने रोगों के 8 विशेषज्ञ डॉक्टरों ने भाग लिया और सैकड़ों मरीजों का चेकअप कर उन्हें निःशुल्क दवाइयां दी। इस कार्यक्रम का उद्घाटन सीएमओ सपना चौधरी ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर पंजाब केसरी की टीम के इलावा विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)