Haryana Top10: हरियाणा युवा कांग्रेस द्वारा आज चंडीगढ़ में किया जाएगा प्रेसवार्ता,पढ़े हरियाणा की बड़ी खबरें

Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 26 Sep, 2023 11:35 PM

haryana youth congress will hold a press conference in chandigarh today

हरियाणा युवा कांग्रेस द्वारा आज चंडीगढ़ में एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित की जाएगी। जिसमें प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा प्रेसवार्ता को संबोधित करेंगे। इस दौरान कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की...

डेस्क: हरियाणा युवा कांग्रेस द्वारा आज चंडीगढ़ में एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित की जाएगी। जिसमें प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा प्रेसवार्ता को संबोधित करेंगे। इस दौरान कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी। 

अवैध रूप से चल रहे अस्पताल पर सीएम फ्लाइंग टीम ने की रेड, झोलाछाप डॉक्टर को किया गिरफ्तार 

मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम ने सोहना के एक निजी हसपताल पर छापेमारी करते हुए अस्पताल के अंदर से अवैध दवाईयों को बरामद करते हुए संचालक व मरीजों का उपचार करने वाले झोलाछाप डॉक्टर को भी गिरफ्तार किया है। दरअसल सीएम फ़्लाइंग टीम को काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि सोहना तावडू रोड पर जीएस नामक दो हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर अवैध रूप से चलाया जा रहा है,जहां पर मंगलवार की देर शाम स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ अस्पताल पर छापेमारी की गई। 

हर हिन्दू गुरु तेग बहादुर के चित्र अपने घरों में लगाएं और हिन्दू-सिख एकता को मजबूत करें: शांडिल्य 

जब-जब धर्म को नुकसान पहुंचाने व कमजोर करने की साजिशें रची गई और जब-जब इस धरती पर कौरव पैदा हुए तो पांडवो ने जन्म लिया,कंस पैदा हुए तो भगवान् कृष्णा ने जन्म लिया, रावण पैदा हुए तो भगवान राम ने जन्म लिया और जब मुगल पैदा हुए तो उन्हें खत्म करने के लिए गुरु गोबिंद सिंह जी ने जन्म लिया उपरोक्त शब्द विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने पानीपत लायंस गार्डन में विश्व हिन्दू तख्त के भव्य समारोह को संबोधित करते हुए कहेl 

देवेंद्र बबली ने अपने गाड़ी से हादसे में घायल महिला को पहुंचाया अस्पताल, इलाज के लिए एसएमओ को किया फोन  

हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने घायल महिला को अपने ही गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया। साथ ही एसएमओ को फोन कर उचित इलाज की व्यवस्था करने के दिए निर्देश दिए। बता दें कि भिवानी से टोहाना आते हुए हांसी बाईपास के पास एक एक्सीडेंट देख गाड़ी रुकवाई थी। महिला हादसे में बेहोश हुई थी।  

रेहड़ी-पटरी वालों पर लगे रजिस्ट्रेशन टैक्स के खिलाफ 'आप' ने किया प्रदर्शन, फूंका मेयर का पुतला 

जिले में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नगर निगम कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी आप कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके साथ ही आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने मेयर मदन चौहान का पुतला जलाया।

पानीपत की मंडियों में नहीं हो रही धान की खरीद, तीन दिन पहले अनाज लेकर आए किसानों का इंतजार बढ़ा 

प्रदेश सरकार ने भले ही 25 सितम्बर से धान की सरकारी खरीद शुरू कर दी हो, लेकिन अनाज मंडियों में जमीनी हकीकत कुछ और ही है। पानीपत की अनाज मंडी पिछले कई दिनों से किसान अपनी पीआर धान समेत अन्य किस्मों की फसल लेकर पहुंच रहे हैं। लेकिन आढ़ती एसोसिएशन पानीपत के जिला प्रधान धर्मबीर मलिक की माने तो पानीपत अनाज मंडी में किसी भी किस्म की धान की खरीद नहीं हो पा रही है। 

फरीदाबाद के मेट्रो कैंसर इंस्टीट्यूट का केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया उद्घाटन 

जिले के मेट्रो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स का फरीदाबाद स्थित 350 बेड वाले मेट्रो कैंसर इंस्टिट्यूट का केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा उद्घाटन किया गया। मेट्रो कैंसर इंस्टिट्यूट, अत्याधुनिक तकनीक और अनुभवी कैंसर विशेषज्ञों से सुसज्जित, क्षेत्र का कैंसर सम्बंधित सेवाओं का सबसे उन्नत हॉस्पिटल है। यहां उत्तर भारत का पहला और एकमात्र हाइपर आर्क वाला हू-बीम है, जिससे कैंसर मरीजों को एडवांस रेडिएशन ट्रीटमेंट दिया जाता है। 

महिला क्रिकेट टीम के गोल्ड जीतने पर शैफाली के माता-पिता ने जाहिर की खुशी, कहा- दूसरी बेटी को क्रिकेट के लिए करेंगे तैयार 

केंद्र सरकार द्वारा पेश किया गया महिला आरक्षण बिल संसद में पास हो गया है। जिसको लेकर पूरे देश की महिलाएं खुश हैं। वहीं दूसरी तरफ भारत की बेटियों ने एशियन गेम्स में भारत के लिए गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स में गोल्ड श्रीलंका को 19 रनों से हराकर यह मेडल अपने नाम कर लिया। 

झूठी शान की खातिर दी जा रही बेटियों की कुर्बानी, कैथल में बीते 7 दिनों में ऑनर किलिंग का दूसरा मामला

समाज में झूठी शान के कारण लगातार बेटियों का कत्ल किया जा रहा है। जिनकी गलती सिर्फ इतनी होती है कि भारतीय संविधान से मिली आजादी के कारण वह बिना जाति और मजहब देखें अपना पसंदीदा जीवन साथी चुन लेती हैं। जिससे लड़की के परिवारजन इसे अपनी शान के विरुद्ध समझते हैं, इसी शान की खातिर अपने ही हाथों से बेटी का कत्ल कर देते हैं। यह कोई पहला मामला नहीं है, जहां एक पिता द्वारा अपनी इज्जत के खातिर बेटी को मौत के घाट उतार दिया हो।  

दीपेंदर हुडा ने साधा Inldओर JJP पर निशाना, बोले- हरियाणा के लोगों से विश्वासघात कर राजस्थान भागे 

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने इंडियन नेशनल लोकदल और जननायक जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। दीपेंद्र हुड्डा का कहना है कि इनेलो और जेजेपी की रैलियां पिट गई है।  इनेलो ने विपक्ष की भूमिका निभाने की बजाय भाजपा से सांठगांठ की राजनीति की है। इसलिए लोगों ने कहा कि जब उनका स्टैंड नहीं तो हम भी इनहेलो के साथ स्टैंड नहीं लेंगे।  

जेल में मामन खान से मिलने पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, शाहिदा और इलियास खान भी पहुंचे 

31 जुलाई को नूंह में हुई हिंसा में शामिल लोगों को भड़काने के आरोप में जेल भेजे गए कांग्रेसी विधायक मामन खान से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान मुलाकात के लिए पहुंचे। इस दौरान उनके साथ आफताब अहमद शाहिदा और इलियास खान भी मौजूद थे।  

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लि करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!