Edited By Saurabh Pal, Updated: 26 Sep, 2023 01:54 PM

केंद्र सरकार द्वारा पेश किया गया महिला आरक्षण बिल संसद में पास हो गया है। जिसको लेकर पूरे देश की महिलाएं खुश हैं। वहीं दूसरी तरफ भारत की बेटियों ने एशियन गेम्स में भारत के लिए गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स...
रोहतक(दीपक भारद्वाज): केंद्र सरकार द्वारा पेश किया गया महिला आरक्षण बिल संसद में पास हो गया है। जिसको लेकर पूरे देश की महिलाएं खुश हैं। वहीं दूसरी तरफ भारत की बेटियों ने एशियन गेम्स में भारत के लिए गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स में गोल्ड श्रीलंका को 19 रनों से हराकर यह मेडल अपने नाम कर लिया। इस कांटे टक्कर में महिला क्रिकेट टीम बेहतरीन टीम स्प्रिट दिखाते हुए मेडल अपने नाम किया है।
भारतीय महिला टीम की जीत पर सैफाली वर्मा के पिता संजीव वर्मा और मां परवीन बाला वर्मा ने प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि भारत की महिला क्रिकेट टीम ने आज जो एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है, उन्हें बहुत खुशी है। सैफाली वर्मा ने शुरुवाती नौ रन बनाकर आउट हो गई थी। जिसके बाद एक बार घबराहट हो गई थी, लेकिन सभी ने एक अच्छा टीम वर्क किया। उसकी बदौलत टीम इंडिया गोल्ड मेडल जीत पाई। उन्हें बहुत खुशी हो रही यह पूरे देश के लिए खुशी की बात है। सैफाली ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बहुत संघर्ष किया है। रोहतक जैसे छोटे शहर निकली सैफाली ने शहर, प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। आगे हमारा यही सपना है वह इसी प्रकार इंडिया के लिए खेलती रहे।

इसके साथ ही सैफाली के माता पिता ने बताया कि वह अपनी छोटी बेटी को भी क्रिकेट के लिए तैयार कर रहे हैं। इसका मतलब है कि जल्द ही हरियाणा की एक और बेटी WPL या भारतीय महिला क्रिकेट टीम खेलती दिखाई देगी।
भारत बनाम श्रीलंका फाइनल में भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 116 रनों का स्कोर खड़ा किया। जीत के लिए 117 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 97 रन ही बना सकी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। सैफाली वर्मा के माता पिता भारतीय महिला क्रिकेट टीम के द्वारा गोल्ड मेडल जीतने के बाद अपनी खुशी जाहिर की है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)